ताजा समाचार मड़ियाहूं

नेवढ़िया :महामारी के समय में मनरेगा के द्वारा 30 लोगों से कराया गया मिट्टी के सड़क का कार्य

नेवढ़िया :महामारी के समय में मनरेगा के द्वारा 30 लोगों से कराया गया मिट्टी के सड़क का कार्य आज नेवढ़िया ग्राम सभा के ग्राम प्रधान सुनील गौतम एवं सेक्रेटरी इंद्रजीत पाल के द्वारा पिपरिया गांव में चनवा के ताल में रासुलहा और नेवढ़िया के बॉर्डर पर लगभग 400 सौ मीटर का कार्य इस कॅरोना महामारी के दौर से गुजर रहे लोगों के जीवन यापन के लिये मनरेगा के द्वारा 30 लोगों को रोजगार मिया।जिसमें लोगों ने सोसल डिस्टेंसी का पालन करते हुए मिट्टी के सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया।जब लोगों से पूछा गया तो लोगों ने कहा कि अगर सरकार इसी तरह हम सब गरीबों को मनरेगा के द्वारा कार्य मिलता रहा तो हम लोगों के जीवन में खुशहाली रहेगी।मनरेगा का कार्य करने वालों में नंदकिशोर यादव,शेषमणि गौतम,मोलई चौहान,विंनु सरोज,मतरु सरोज,लौटन सरोज,परक्का सरोज,पुल्लु सरोज,मेलहु सरोज,रामचरित्तर सरोज,करीमन गौतम,रामधनी,स्यामराज आदिलोगों ने कार्य किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *