- Homepage
- ताजा समाचार
- उपजिलाधिकारी कोशलेश मिश्रा के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स जागरुकता की एक बैठक
उपजिलाधिकारी कोशलेश मिश्रा के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स जागरुकता की एक बैठक
मडियाहूँ लाइव संवाद जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डा. संजय कुमार सरोज द्वारा तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी कोशलेश मिश्रा के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स जागरुकता की एक बैठक की गयीं जिसमें अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत , उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने नगर के सभी वार्डो में पाँच पाँच व्यक्तियों का टीम बनाकर कोरोना जैसी महामारी को लेकर लोगो को जागरूक करने का काम करने के लिए लगाया गया है।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत मडियाहूँ के सभी 15 वार्डों से पाँच पाँच लोगों को चिन्हित करके सक्रिय रुप से कोरोना महामारी के संबंध में वार्ड के लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे और सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए कार्य कर सकें तथा लोगों को लॉक डाउन नियमों की जानकारी देकर उसे पालन कराने में सहयोग करें। और नगर में कोई अगर भूखा हो राशन की समस्या हो तो हमको इसकी सूचना दें हम वहां पर राशन उपलब्ध कराएंगे।
अधिशासी अधिकारी संजय सरोज ने कहा कि नगर पंचायत मडियाहू में कुल 15 वार्ड हैं जिसमें 75 लोगों को कोरोना वारियर्स का पट्टा और टोपी पहनकर अपने मोहल्ले में जो लोग बाहर बेवजह घूम रहे हैं उन लोगो को जागरूक करने का काम करेंगे। साथ में भी जहां साफ सफाई सैनिटाइजेशन या किसी प्रकार की जरूरत हो नगर पंचायत कार्यालय में या मुझसे संपर्क करके अवगत कराए।
वही क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने भी कहा कि सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करें और सभी लोगों को जागरूक करें।