- Homepage
- ताजा समाचार
- CM केजरीवाल के लिए बेहद अहम दिन, आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई
CM केजरीवाल के लिए बेहद अहम दिन, आज सुप्रीम कोर्ट में बड़ी सुनवाई
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन बेहद अहम है. कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल जमानत को लेकर देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे हैं. ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत पर हाई कोर्ट से लगी अंतरिम रोक के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
जस्टिस एसवीएन भट्टी और जस्टिस मनोज मिश्रा की अवकाशकालीन बेंच ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करने जा रही है.
20 जून को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को राहत देते हुए नियमित जमानत दी थी. पीठ ने कहा था कि ED के पास केजरीवाल के खिलाफ कोई सीधे सबूत नहीं हैं. अदालत ने केजरीवाल को 1लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी. कोर्ट ने ED को पक्षपाती बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत का आदेश पारित किया था.
21 जून को रिहाई से ठीक पहले ED ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी. ED ने कहा था कि हमें दलील रखने का पूरा समय नहीं मिला. दोनों पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया, केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर रोक लगा दी. जस्टिस रविंदर डुडेजा और जस्टिस सुधीर जैन की पीठ ने दोनों पक्षों को 24 जून तक लिखित प्रतिवेदन देने को कहा. पीठ ने कहा, वह आदेश सुरक्षित रख रहा है, क्योंकि वह पूरे मामले के रिकॉर्ड को देखना चाहते हैं.