ताजा समाचार राजस्थान

जयपुर: जोधपुर पांच घरों में दो ट्रॉली पत्थर बरामद, क्या पहले से थी हिंसा की प्लानिंग

जयपुर: जोधुपर के सूरसागर थाना क्षेत्र में शुक्रवार यानी 21 जून को दो समुदाय में विवाद हो गया था. पुलिस ने 22 जून यानी शनिवार को मकानों की तलाशी ली, जहां पर कई मकानों से पुलिस को करीब दो ट्राली ट्रैक्टर पत्थर बरामद हुए हैं.

*दो समुदायों में हुई पत्थरबाजी:*

एडीसीपी पश्चिम निशांत भारद्वाज ने बताया कि शुक्रवार को रात को दो समुदाय के बीच में विवाद होने के बाद में काफी पत्थर बाजी हुई थी, जिसमें पुलिस के दो अधिकारी घायल हुए थे. वही एक महिला की आंख की रोशनी चली गई. इसके बाद पुलिस ने मकानो का तलाशी अभियान चलाया था, जिसमें दो ट्रॉली पत्थर बरामद हुए.

*अभी भी तनाव बरकार, पुलिस बल तैनात:*

रविवार को भी क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. हालांकि, क्षेत्र में आने जाने वाले पॉइंट पर पुलिस ने नाके भी लगवाए हैं. उस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को रोककर चेक किया जा रहा है. इसके अलावा डीसीपी वेस्ट राजेश यादव सहित तमाम अधिकारी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. इसके बावजूद भी क्षेत्र में गिनती की ही दुकान खुली हुई है.

*गिरफ्तारी के विरोध में थाने पहुंची महिलाएं:*

सांप्रदायिक उपद्रव मामले में पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में महिलाएं थाने के बाहर पहुंची. एडीसीपी वेस्ट निशांत भारद्वाज के साथ महिलाओं ने बातचीत की. महिलाओं आरोप लगाया कि पुलिस ने गलत लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग पत्थर फेंकने में शामिल नहीं थे. पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी इस मामले में दोषी होगा, उनके खिलाफ ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.

*महिलाओं ने थाने के बाहर नारेबाजी की:*

महिलाएं थाने के बाहर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं. इसके बाद पुलिस ने उन्हें धारा 144 का हवाला दिया. महिलाओं को एक साथ इकट्ठे होने से रोक रही है. शनिवार को पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि शुक्रवार जैसी वारदात शनिवार को भी हो सकती है, इसके लिए कुछ लोगों ने अपने घरों में पत्थर इक्कठे किए थे.

*पुलिस ने ड्रोन की मदद से मकान की तलाशी ली:*

पुलिस ने क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर उन चिन्हित मकान की तलाशी ली, जहां पर करीब दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पत्थर बरामद किए गए हैं. जिन घरों से पत्थर बरामद किए गए हैं, उनको भी पुलिस में नामजद किया है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने होगी.

*51 लोग अब तक गिरफ्तार, धारा 144 लागू:*

इलाके के लोगों ने ईदगाह के पीछे की ओर द्वार के निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि इससे उस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी. पुलिस के अनुसार, निर्माण कार्य शुक्रवार शाम को शुरू हुआ था. इसके बाद शुरू हुआ टकराव हिंसक हो गया. पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं. पुलिस आयुक्त ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने धारा 144 लागू कर दी है और अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

🔷🔶🔜FIRST INDIA NEWS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *