- Homepage
- ताजा समाचार
- गोले में खड़े होकर लोग ले रहे है एक यूनिट पर 5 किलो चावल
गोले में खड़े होकर लोग ले रहे है एक यूनिट पर 5 किलो चावल
नेवढ़िया,मड़ियाहूं आज नेवढ़िया के कोटेदार बृजबिहारी यादव ने सभी अंत्योदय कार्ड व पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रत्येक राशन कार्ड धारक को और प्रत्येक यूनिट पर दे रहे हैं चावल सरकार के आदेशानुसार 15 अप्रैल से ही लोगों को बिना शुल्क लिए लोगों को दे रहें है राशन और कॅरोना वायरस को देखते हुए 2-2 मीटर पर बने गोले में खड़े कर और नल पर रखे साबुन से हाँथ को धोकर सभी लोगों को रासन मसीन पर अंगूठा लगवाकर दे रहें है सबको रासन साथ में गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुनील गौतम लोगों से अपील भी कर रहे थे कि इस कॅरोना महामारी से बचने के लिये हम सब को 3 मई तक अपने घरों में रहना है।रासन लेने वालों में राजू दुबे,राजेन्द्र शर्मा,चन्द्रशेखर पटेल,राजेश गौण, लालदेई,पूनम,इतेंद्र, जितेंर सरोज आदिलोग मजूद रहे।
Post Views: 6,447