ताजा समाचार

पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2500000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए : डॉ लीना तिवारी

नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जवंसीपुर गांव में दो समुदायों के बीच मारपीट की घटना 10 दिन पूर्व हुई थी l इस घटना में बद्री प्रसाद पटेल को गंभीर चोटें आई थी। जिनका इलाज बनारस स्थित ट्रामा सेंटर में हो रहा था ,इलाज के दरमियान उनकी मृत्यु हो गई । पारिवारिक सहमति और कोरोना महामारी काल को देखते हुए बनारस में ही शव का पोस्टमार्टम करने का निर्णय लिया गया ,इसके उपरांत दाह संस्कार का निर्णय बनारस में करने का लिया गया है। इस घटना के सिलसिले में एसपीआरए संजय राय जी बताते हुए कहते हैं की रात 1:30 बजे के आसपास बद्री प्रसाद पटेल जी का देहांत हो गया और उनका पोस्टमार्टम बनारस में ही हो रहा है , लॉ आर्डर की कोई समस्या नहीं है ,सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है और इसी घटना के सिलसिले में 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और भी लोगों की तलाश है।
वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि ने पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की है , और परिवार को अंतिम संस्कार बनारस में करने के लिए राजी किया है ।
वही मड़ियाहूं विधानसभा विधायक डॉ लिना तिवारी ने शोकाकुल परिवार की ओर से निवेदन किया है कि परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2500000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए , साथ ही तत्कालिक सहायता हेतु उनके माध्यम से उनके पुत्र सात्विक तिवारी के हाथों से ₹5000 पीड़ित परिवार को दिया गया
वही इसी घटना के सिलसिले में भाजपा वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह द्वारा ने उचित न्याय की मांग की और साथ ही साथ तहरीर में खामियों को दूर करने की मांग की उप जिलाधिकारी कौशलेश मिश्रा ने भरोसा दिलाया उचित न्याय हो इसका प्रशासन ध्यान रखेगा साथ ही जनमानस से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की| पीड़ित परिवार के सदस्यों को प्रशासन के द्वारा चाार गाड़ियों मैं बनारस जाने की व्यवस्था कराई गई ताकि वह अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से संपन्न कर सकें l

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *