ताजा समाचार मड़ियाहूं

मैं नगर वासियों की बेहतर सेवा के लिए तत्पर हूं और नागरिकों के सहयोग से कोरोना वायरस को परास्त करके ही चैन लूंगी।.

मडियाहूँ स्थानीय नगर में आम नागरिकों की ईमानदारी के साथ सेवा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है नागरिकों को हर प्रकार से बेहतर सुविधा देने के लिए हम सदैव तत्पर हैं और मुझे यह कहते हुए भी गर्व हो रहा है कि हमें सभी समुदायों का अपार सहयोग मिल रहा है और प्रशासन का भी सहयोग मिलता रहा है जिसके बल पर हम 50 दिन के लाँकडाउन में कुशलता पूर्वक कोरोना वायरस से जंग लड़ने में सफल रहे हैं प्रत्येक नागरिक ने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है यही कारण है कि मड़ियाहूँ में कोरोना का कोई केस नहीं मिला उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल ने कंट्रोल रूम से अपने संबोधन में कही जिला प्रशासन नागरिक पुलिस स्वास्थ्य कर्मी पत्रकार बंधुओं ने भी अपने दायित्व को निभाते हुए कोरोना के जंग में पूर्ण सहयोग किया है नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी नागरिकों की सेवा में बेहतर जलापूर्ति विद्युत आपूर्ति सफाई व्यवस्था दिया है कर्मचारी प्रतिदिन 200 लीटर का ड्रम सेनीटाइज करके भरते हैं जिससे बलरामपुर चीनी मिल यूनिट द्वारा हैंड सेनीटाइजर का उत्पादन किया जाता है गली मकानों के साथ नागरिकों को भी मशीन द्वारा सेनीटाइज किया जाता है एक समाचार पत्र में पढ़ने को मिला की ड्रम का पानी गंदा है उसे सेनीटाइज नहीं किया जाता है तो मेरा उन पत्रकार बंधु से आग्रह है की मौके पर एक बार जांच करके और देख कर ही कोई खबर प्रकाशित करना चाहिए सभी सड़कों पर सी सी टीवी कैमरे लगे हैं स्थापित कंट्रोल रूम से कोई भी सूचना कोई भी संदेश नगर वासियों को तुरंत देने की सुविधा है मैं नगर वासियों की बेहतर सेवा के लिए तत्पर हूं और नागरिकों के सहयोग से कोरोना वायरस को परास्त करके ही चैन लूंगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *