सीतापुर

नौ अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे लाखों की संख्या में नशा मुक्त सेनानी- कौशल किशोर

नौ अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे लाखों की संख्या में नशा मुक्त सेनानी- कौशल किशोर।

रिपोर्ट राकेश पाण्डेय

सीतापुर।मोहनलाल गंज सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने जूम मीटिंग के माध्यम से जिले के सिधौली क्षेत्र के नशा मुक्त सेनानियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान सांसद/केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि नौ अगस्त 2023 को दिल्ली में नशा मुक्त अभियान आन्दोलन “कौशल का” कार्यक्रम के अन्तर्गत नशा मुक्त भारत की नींव रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आज नशा मुक्त अभियान से दस करोड़ लोग जुड़ चुके हैं।
नशा मुक्त अभियान से प्रभावित होकर देश भर में सभी धर्म के लोग खासकर युवा और महिलाएं जुड़ रही हैं आज देश भर के विश्वविद्यालय इंस्टिट्यूट पैरामेडिकल आईआईटी एनआईआईटी संस्थान जुड़े हैं जो विभिन्न संसाधनों के द्वारा देश भर में नशा मुक्त अभियान को क्रान्ति की तरह फैलाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार नौ अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत हुई थी उसी प्रकार नौ अगस्त 2023 को देश भर के लाखों लोग दिल्ली पहुंचकर नशा मुक्त के इस महाअभियान को गांव की गलियों घर घर तक पहुंचाने का संकल्प लेंगे।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि सिर्फ उत्तर प्रदेश से दो हजार तेइस गाड़ियां नौ अगस्त को दिल्ली जाएंगी जिसमें सिधौली से एक सौ गाड़ियां निर्धारित की गई है। गाड़ियों में बैठे नशा मुक्त सेनानियों को अपना पानी अपनी चाय अपना नाश्ता स्वयं लेकर जाना है।
नशे के विरुद्ध आवाज देश में एक वैचारिक क्रान्ति की तरह फैल चुकी है आज देश के हर जिम्मेदार नागरिक को नशे के विरुद्ध आवाज उठानी होगी देश के युवाओं को नशे के सौदागरों से उनकी जिंदगी को उनके भविष्य को बचाना होगा।
उक्त जानकारी देते हुए सांसद के मीडिया प्रभारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि हरियाणा आसाम जम्मू कश्मीर राजस्थान गुजरात मणिपुर आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोग नौ अगस्त को दिल्ली पहुंचेंगे।
जूम मीटिंग में सौरभ गिरि जयपाल शर्मा ललित मिश्र सुधीर सिंह दिनेश सिंह अक्षयकांत ज्ञानेश पांडे नेहा अनिल पर्वतारोही प्रवीण अवस्थी अनिल अग्रवाल नागेश सिंह चौहान सिद्धार्थ शर्मा सत्यवान गुड्डू पासवान व अन्य नशा मुक्त सेनानी प्रभारी मीटिंग में उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *