उत्तर प्रदेश सीतापुर

धूमधाम से निकली कलश यात्रा।

धूमधाम से निकली कलश यात्रा।

रिपोर्ट राकेश पाण्डेय

सीतापुर।मंगलवार को जनपद के हरगांव कस्बे में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।कस्बे में स्थित मोहल्ला मिल बाजार में स्थित शिव मंदिर से महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और पौराणिक सूर्य कुण्ड तीर्थ से जल लेकर पुनः शिव मन्दिर तक आईं।
शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को शुभमुहूर्त में शुरू किया गया। महिलाओं ने सूर्य‌ कुण्ड तीर्थ पर पहुंचकर भजन कीर्तन करते हुए अपने अपने कलशों में जल लिया और मिल बाजार स्थित मन्दिर आकर विद्वान पण्डितों द्वारा भगवान शिव का जलाधिवास किया गया।
आचार्य पंडित मनोज मिश्र व उनकी टीम द्वारा मंत्रोचार द्वारा विधिवत समस्त कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।
पण्डित मनोज मिश्र ने बताया जलाधिवास के बाद फलाधिवास अन्नाधिवास होगा बुधवार को महास्नान के बाद भगवान शिव की एक शोभायात्रा निकलेगी। जो नगर में स्थित भूतभावन भगवान गौरीशंकर मंदिर, नीलकंठ मंदिर, बस्ती स्थित शिव मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर),शंकरगढ़ी मंदिर जाएगी ततपश्चात भगवान का शैय्याधिवास होगा।गुरुवार को शिवलिंग व राधाकृष्ण की मूर्ति की विधिवत शुभमुहूर्त में स्थापना की जाएगी ततपश्चात भव्य भंडारा होगा। पूजा अर्चना में मुख्य यजमान एम एल सेठ व रजनी सेठ रहे।
इस अवसर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेमसुन्दर अवस्थी,श्रीकांत मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रतिनिधि सुनील त्रिपाठी बल्लू, सभासद बिंदेश्वरी मिश्र,सभासद प्रतिनिधि दिनेश मिश्र (पप्पू) सुरेश पाण्डेय, दिनेश मिश्र (लालन)आशू श्रीवास्तव, विनय, संदीप अवस्थी,राम बाबू,आरती मिश्रा, कुसुम सक्सेना, हेमा सिंह, युवराज सिंह,रेखा मिश्रा, रीना अवस्थी,सुबोध मान,रेखा अवस्थी रिया मिश्रा प्रमोद महेश्वरी, प्रभारी महेश्वरी, आकाश महेश्वरी सहित भारी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *