प्रतापगढ़ न्यूज़

देर से आना जल्दी जाना ऐ साहब ये ठीक नहीं, रोज बहाना एक बनाना मरीजों को तड़पाना ये साहब ये ठीक नहीं

देर से आना जल्दी जाना ऐ साहब ये ठीक नहीं, रोज बहाना एक बनाना मरीजों को तड़पाना ये साहब ये ठीक नहीं

रिपोर्टर अमित सिंह

यह गीत फिट बैठता है प्रतापगढ़ मांधाता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉo अभिषेक सिंह पटेल पर डॉक्टर अधिकांश समय तक कक्ष से रहते है नदारद चिकित्सा प्रभारी के कक्ष में न बैठने से मरीजों की लग जाती है भारी भीड़ और करना पड़ता है मरीजों को घंटों इंतजार मांधाता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ एक ही डॉक्टर सुरेश यादव के भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आपको बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तमाम तरीके के नियम कायदे बनाए गए हैं लेकिन स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक कक्ष में बैठने से लेकर डॉक्टरों के राउंड तक समय तय किया गया है इसके बावजूद स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉo अभिषेक सिंह पटेल ने अपने हिसाब से अस्पताल आने, राउंड लेने और अधीक्षक कक्ष में बैठने का समय बना लिया डॉक्टर अपनी मर्जी के हिसाब से ही अस्पताल में सेवाएं देते हैं जिसका खामियाजा मरीजोंं को भुगतना पड़ता है स्वास्थ्य केंद्र खुलने के समय सुबह 8 बजे से ही मरीज स्वास्थ्य केंद्र पहुंच जाते हैं लेकिन चिकित्सा प्रभारी का बैठने का कोई समय नहीं है यह अधिकांश समय तक अपने कक्ष से नदारद रहते हैं लगातार शिकायत मिलने पर आज मैने सोमवार 12:00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां मैंने देखा के लोगों द्वारा कही गई बातें बिल्कुल सत्य है अधीक्षक कक्ष की कुर्सी खाली थी और डॉक्टर साहब नदारद थे वही ओपीडी में एक डॉक्टर सुरेश यादव मरीजों को देख रहे थे एक ही डॉक्टर होने के नाते स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिल रही थी वहीं मरीजों ने बताया कि यहां के कर्मचारियों से पूछने पर कि डॉक्टर साहब कहां है कब आएंगे यह भी बताने को कोई तैयार नहीं है दूसरी स्वास्थ्य केंद्र की सबसे बड़ी समस्या अव्यवस्थाओं का है|

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *