प्रतापगढ़ न्यूज़

श्री रामकाव्य पाठ अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रतियोगिता बैठक सम्पन्न

श्री रामकाव्य पाठ अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रतियोगिता बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़ ।राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा श्री राम की महिमा, उदारता शक्ति, और शील सौंदर्य का वर्णन विषय पर अंतरष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता के सन्दर्भ में राष्ट्रीय कवि संगम काशी प्रान्त द्वारा गूगल मीट पर आनलाइन मीटिंग का आयोजन प्रान्त अध्यक्ष ओजकवि अंजनी अमोघ की अध्यक्षता, महामंत्री गीतकार राहुल राज मिश्र व प्रान्त मंत्री हास्यकवि आशुतोष तिवारी ‘आशु’ के संयुक्त संचालन तथा अभिजीत त्रिपाठी के मीडिया संयोजन में किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिधर राय सदस्य प्रभारी पश्चिम बंगाल विशिष्ट अतिथि महेश शर्मा राष्ट्रीय सहमंत्री, अति विशिष्ट अतिथि शिव कुमार व्यास क्षेत्रीय अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही। डा. नीलिमा मिश्र की वाणी वंदना के पश्चात आयोजित प्रतियोगिता के सन्दर्भ में गिरिधर राय ने प्रकाश डाला । महेश शर्मा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कवियों के विषय में जानकारी दी। शिव कुमार व्यास ने प्रतियोगिता के नियमो की जानकारी दी। बैठक मे प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई गयी। आयोजित कार्यक्रम में जनपद अमेठी से केसरी शुक्ल, अनिरुद्ध मिश्रा, डा. अर्चना शुक्ला ओजस्वी, अजय उज्जल कौशाम्बी से अंशुमान हमराही, प्रभात पॉजिटिव, सुजीत जायसवाल गाजीपुर से हेमंत उपाध्याय, ज्योति राय जौनपुर से विभा तिवारी, अमृत प्रकाश प्रतापगढ़ से जयराम पाण्डेय राही, सौरभ ओझा प्रयागराज से डा. नीलिमा मिश्र, वंदना शुक्ला, सुशील हर्ष, प्रतिमा मिश्र, कृष्णा कामिल, वाराणसी से कन्हैया मिश्र, सुल्तानपुर से कर्मराज शर्मा तुकांत, हरिनाथ शुक्ल,, सपना मिश्र, शैलेश मुशाफिर, मनोज पाल अवधवासी, चंदौली से मनोज मधुकर, नन्द शंकर पाठक, (सयोजक प्रतियोगिता) नवल स्वतंत्र भदोही से कुमार सागर, मिर्जापुर से हरि नारायण शुक्ल मधुकर उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष ओजकवि अंजनी अमोघ के अध्यक्षीय उद्बोधन के उपरान्त कार्यक्रम का समापन हुआ। प्रान्तीय मंत्री आशुतोष आशु द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *