- Homepage
- उत्तर प्रदेश
- रेलवे के जीएम का आगमन, मिलने को लेकर धक्का-मुक्की
रेलवे के जीएम का आगमन, मिलने को लेकर धक्का-मुक्की
*रिपोर्ट शैलेन्द्र प्रताप सिंह*
प्रतापगढ़
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बुधवार को प्रतापगढ़ जंक्शन का निरीक्षण किया। इस दौरान ज्ञापन देने से रोके जाने पर भाजपा नेताओं व पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई। बाद में जीएम ने ज्ञापन लेकर लोगों को शांत कराया। जीएम ने कार्यों को इसी साल के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए।करीब 11 बजे विशेष ट्रेन से आए जीएम आशुतोष गंगल लखनऊ-रायबरेली के रास्ते प्रतापगढ़ पहुंचे। प्लेटफार्म संख्या एक पर लगे प्रोजेक्ट बोर्ड को देखा। मौके पर मौजूद डीआरएम एसके सप्रा, मुख्य अभियंता निर्माण मनोज गर्ग, एडीआरएम वीके पांडेय व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण एसके झा ने उनको जानकारी दी। बताया कि यहां पर यार्ड के नवीनीकरण, प्लेटफार्म विस्तार समेत कई अन्य कार्य चल रहे हैं। जीएम ने फुट ओवरब्रिज भी देखा। अफसरों से कहा कि कार्यदायी संस्था को सचेत करें कि दिसंबर तक कार्य पूरा कराए। अफसरों ने उनको बताया कि यहां पर दो प्लेटफार्म चार व पांच नए बन रहे हैं। साथ ही पुराने प्लेटफार्मों का दोनों ओर विस्तार हो रहा है। कोरोना काल में कार्य मंद पड़ गया था। अब तेजी से कार्य कराया जाएगा। इस बीच भाजपा नेता गिरधारी सिंह, गोकुलनाथ श्रीवास्तव, मजदूर यूनियन के नेता वीके द्विवेदी समेत लोग यात्रियों की समस्याओं को लेकर जीएम को ज्ञापन देने पहुंचे। जीएम के सुरक्षा स्टाफ ने उनको रोका तो भाजपा नेता बिफर उठे। पुलिस से कहासुनी के बाद धक्कामुक्की हुई। हंगामा होने पर जीएम ने सबको शांत कराते हुए लोगों का ज्ञापन लिया।