मड़ियाहूं

करोड़ों की बेशकीमती जमीन नगर पंचायत मड़ियाहूं को दिया:शीघ्र बनेगी कचरे से जैविक खाद, अपराह्न प्रशासन ने पहुंच कर कब्जा जमाए मनबढ़ो से जमीन को मुक्त कराया

मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जमलिया में दशकों से बेशकीमती करोड़ों की सरकारी जमीन को राजस्व एवं प्रशासन ने खाली करा दिया। सोमवार की अपराह्न प्रशासन ने पहुंच कर कब्जा जमाए मनबढ़ों से जमीन को मुक्त कराया। डीएम के आदेश पर एम आर एफ सेंटर बनाने हेतु नगर पंचायत को सौंप दिया। राजस्व व प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर लगाकर नगर पंचायत ने रास्ते का निर्माण भी करना शुरू कर दिया। यह करोड़ों की बेशकीमती जमीन 5 बीघे में स्थित है।

तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जमलिया में लगभग 5 बीघा जमीन जो नवीन परती है।

जमीन पर गांव के लोगों द्वारा कब्जा जमाकर हो रही थी खेती
मड़ियाहूं नगर पंचायत अपशिष्ट प्रबंधन के लिए काफी दिनों से भूमि की तलाश कर रहा था। इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल द्वारा जिलाधिकारी मनीष वर्मा को अवगत कराते हुए जमीन मुहैया कराने की मांग की थी। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा जमलिया में लगभग 5 बीघा जमीन जो नवीन परती है। करोड़ों रुपए की बेशकीमती इस जमीन पर गांव के लोगों द्वारा कब्जा जमाकर खेती का कार्य किया जा रहा था। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार की अपराहन उक्त भूमि को नगर पंचायत को मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु खाली कराकर दे दिया गया।

मौके पर बुलडोजर से मेड़ा मारकर भूमि को सुरक्षित करने के तुरंत बाद रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया।

राजस्व कर्मियों ने भूमि की पैमाइश कर सीमांकन किया
उक्त भूमि पर नगर पंचायत को कब्जा दिलाने के लिए सोमवार को नायब तहसीलदार संदीप सिंह व संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर बुलडोजर लेकर पहुंचे। उसके बाद राजस्व कर्मियों ने भूमि की पैमाइश कर सीमांकन किया। मौके पर बुलडोजर से मेड़ा मारकर भूमि को सुरक्षित करने के तुरंत बाद रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही नगर पंचायत के कचरों को इकट्ठा करके जैविक खाद समेत अन्य सामानों का निर्माण होगा। शीघ्र ही यहां 30 लाख रुपए की लागत से जैविक खाद बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *