- Homepage
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर में 3 तलाक का अजीबो-गरीब मामला सामने आया
जौनपुर में 3 तलाक का अजीबो-गरीब मामला सामने आया
जौनपुर में 3 तलाक का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जौनपुर के CJM कोर्ट में पत्नी ने वाद दायर करते हुए आरोप लगाया है कि पति द्वारा दहेज़ को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा है। ससुराल पक्ष पर मारपीट का भी आरोप है। वहीं इस मामले में पति ने बताया कि वो लॉ के छात्र रहे हैं। 3 तलाक जैसी कोई बात ही नहीं है। पुलिस ने इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला ?
जौनपुर के कोतवाली क्षेत्र के निवासी सैफी आलम का निकाह नाजिया के साथ 4 मार्च 2017 को हुआ था। पत्नी द्वारा CJM कोर्ट में 3 तलाक के मामले में वाद दायर किया है। पत्नी का आरोप है कि सुसराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज़ को लेकर प्रताड़ित किया जाता है। दहेज़ के मामले को लेकर उनके साथ मारपीट की जाती है। 15 मई 2022 को उनसे 6 लाख रूपए और 4 पहिये गाडी को लेकर मारपीट हुई। इसके बाद पति द्वारा 3 बार तलाक बोलकर पत्नी को तलाक दे दिया गया। न्यायलय के आदेश पर जौनपुर कोतवाली पुलिस ने पति, ससुर, सास और जेठ पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी पुरानी बाज़ार को सौंपी गयी है।
पति ने आरोपों को बताया निराधार
पति सैफी पत्नी द्वारा लगाए गए 3 तलाक के आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने बताया की वो लॉ के छात्र रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 3 तलाक को इनवैलिड किया हुआ है। ऐसे में वो इस तरह का काम क्यों करेंगे। वो अपनी पत्नी का पूरा ख्याल रखते थे। वैवाहिक जीवन में खुश रखने के लिए वो सारे इंतज़ाम करते थे। पत्नी को घुमाने के लिए भी वो उनकी मनपसंद जगहों पर लेकर जाते थे। पत्नी के नाम पर उन्होंने जमीन भी ली हुई थी। 55 लाख रूपए की जमीन पत्नी के नाम पर ली थी। पत्नी के पिता ने भी जमीन में 17 लाख रूपए दिए थे। पत्नी द्वारा वो जमीन भी बिना उनकी जानकारी के बेच दी गयी।
मारपीट की बात भी गलत
उन्होंने बताया की दहेज़ प्रताड़ना जैसा कोई भी मामला नहीं है। अगर दहेज़ जैसी कोई बात होती तो वो अपनी पत्नी को घुमाने के लिए उनकी मनपसंद जगहों पर क्यों ले जाते। उन्होंने बताया की मारपीट की बात भी गलत है। पत्नी द्वारा 15 मई 2022 को मारपीट की बात कही जा रही है। लेकिन वो पिछले 20 महीनों से अपने मायके में ही रहती हैं। ऐसे में मारपीट का सवाल ही नहीं उठता है।