जौनपुर

अभाविप खेल गतिविधि के माध्यम से कर रहा है व्यक्तित्व निर्माण

अभाविप खेल गतिविधि के माध्यम से कर रहा है व्यक्तित्व निर्माण

विदित है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विविध कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के लिए वर्ष भर कार्य करती है।

उसी क्रम में आजअ खिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी महानगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पंडित जवाहरलाल नेहरू क्रीड़ांगण में किया गया।
प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी जी के द्वारा किया गया।

प्रोफेसर त्यागी ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष भर विविध कार्यक्रमो के माध्यमों से विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों के लिए कार्य करती है,
यह आयोजन निश्चित रूप से उन खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा जिन्हें किसी कारणवश स्पोर्टिंग क्लबो में जगह नही मिल पाती है।

चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर अमिता सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिया।

कार्यक्रम संयोजक गणेश राय ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसी कार्यक्रम के भाती आने वाले महीनों में अलग-अलग खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती रहेगी।

प्रतियोगिता में संचालन का कार्य प्रिया राय ने किया।।।

उक्त अवसर पर अभावी पर काशी विभाग की विभाग संगठन मंत्री हरदेव जी, इकाई अध्यक्ष आकाश जी, इकाई मंत्री उदय जी, विकल्प जी, रवि जी, रितिक जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *