मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे कस्बे में भयवाह का माहौल बना हुआ है
मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे कस्बे में भयवाह का माहौल बना हुआ है।
मड़ियाहूँ स्थानीय नगर के गढ़ही मोहल्ला मे मृतक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मचा हड़कंप प्रशासन ने सील कराया मोहल्ला मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला गढ़ही निवासी डॉ अब्दुल जफर उम्र करीब 65 वर्ष की मृत्यु मंगलवार को हो गई और बुधवार को उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया रिपोर्ट आते ही कस्बे में हड़कंप मच गया प्रशासन के संज्ञान में आते ही मौके पर उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्रा व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ विजय सिंह मोहल्ले को सील करा दिया मृतक डॉक्टर जफर काफी दिनों से सांस के रोगी थे गत 20 जुलाई को वाराणसी किसी निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए गए थे वहां पर डॉक्टर ने कहा कि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही आपको कोई दवा दी जाएगी इसके पहले जो दवा आप खाते थे वह खाते रहिए इसी दौरान मंगलवार को दिन में उनकी मृत्यु हो गई और बुधवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई रिपोर्ट को लेकर कस्बा के लोगों में भय का वातावरण बन गया है
इसी क्रम मे तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एक लेखपाल व एक मुन्सी सहित तीन लोगों का रिपोर्ट पाँजिटिव आने की वजह से उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्रा ने तहसील को सील करा दीया।
*********************************
काल करे 7039403464
**********************************
**********************************