जौनपुर ज़िला अस्पताल में तैनात डॉक्टर की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉज़िटिव, मचा हड़कंप
राहुल तिवारी
जौनपुर संवाददाता
जौनपुर ज़िला अस्पताल में तैनात डॉक्टर की रिपोर्ट आयी कोरोना पॉज़िटिव, मचा हड़कंप*
जौनपुर के जिला अस्पताल में तैनात फिजिशियन चिकित्सक डॉ डीएस यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मच गया है।
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से डॉक्टर के स्वास्थ्य में खराबी थी जिसके बाद जिला अस्पताल के ट्रूनेट मशीन में टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल कंफर्मेशन टेस्ट के लिए सेम्पल भेजा गया है। इस दौरान सीएमएस ने डाक्टर डीएस यादव पर गैरजिम्मेदारी का आरोप भी लगाया । सीएमएस ने बताया कि डाक्टर डीएस यादव ने अपर निदेशक वाराणसी से अपना दो दिन का अटैचमेंट शाहगंज करा लिया था जो गलत था ,इस कोविड संक्रमण को देखते हुए उन्हें वहां अटैचमेंट नही कराना चाहिए था क्योंकि इस दौरान वो जिला अस्पताल से जाने के बाद अपने शाहगंज के सीएचसी में स्थित सरकारी आवास पर भी मरीज देखते रहे जिससे ये कोरोना संक्रमित हो गए है। डाक्टर के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी होते ही जिला अस्पताल के साथ साथ शाहगंज में भी हड़कम्प मचा हुआ है।
आपको बता दे कि कल ही डॉक्टर डीएस यादव ने कई मरीज अपने आवास पर देखे थे जिसमें इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी जिसके परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है। वही जौनपुर के जिला अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं के अलावा अन्य सेवाओं को किया गया बंद,डॉ डीएस यादव की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद प्रशासन ने लिया फैसला।