ताजा समाचार

गैगेस्टर व हिस्ट्रीशीटरों के घर दविश देने पहुंची पुलिस मचा हड़कंप –

गैगेस्टर व हिस्ट्रीशीटरों के घर दविश देने पहुंची पुलिस मचा हड़कंप –
—————————————-
कमलेश कुमार मिश्र
सिकरारा जौनपुर-जनपद के थाना सिकरारा द्वारा अपराधियों की कमर तोड़नेे मे पुलिस टीम ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसकी बानगी बुधवार को क्षेत्र में दिखी। थाने में नामित फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटरों, गैगेस्टर में निरुद्ध, हत्या व हत्या के प्रयास के आरोपितों लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु भारी फोर्स के साथ पुलिस ने उनके घरों पर छापमारी कर दविश देकर सतयापन कर परिजनों से पूछताछ किया। कोई भी पुलिस के हत्थे नही चढ़ा।बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओं मे हड़कंप मच गया है।बताते चले कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देशन के क्रम में बुधवार की भोर मे थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह भारी फोर्स के साथ खानापट्टी गांव मे हिस्ट्रीशीटर अमलेश सिंह ‘गब्बर’ के घर पहुंचे। वहां परिजनों ने बताया कि गब्बर ननिहाल गया है। परिजनों से आवश्यक जानकारी लेकर फोर्स गांव के अन्य मनबढ़ युवको के घर भी जाकर पूछताछ की भोर में ही पुलिस के दर्जनों वाहनों के सायरन से गांव मे खलबली सी मच गई। लोग तरह- तरह के कयास लगाने लगे। फोर्स वहां से गैगेस्टर के आरोपित शेरवाँ गांव निवासी साहबलाल, दुदौली गांव निवासी गैगेस्टर आनंद मिश्रा, भुवाँकला गांव के बृजेश सिंह, राजकुमार सिंह ‘मुन्ना ‘, दीपक सिंह ‘टीटू ‘, अमन सिंह ‘ छोटू’, डमरूआ में दिलीप राय बलवानी के घर जाकर दविश दी। पुलिस टीम अन्य मामले की जानकारी के लिए संदिग्ध लोगों के यहां छापेमारी की। बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने बताया कि समाज मेंअसामाजिक तत्व है वो कानून से बच नहीं पाएंगे। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों के यहां खलबली मच गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *