ताजा समाचार मुम्बई

महाराष्ट्र की मीरा-रोड पुलिस ने बीते गुरुवार को सामने आए ‘डबल-मर्डर’ केस को सुलझाने में सफलता

आनंद सिंह वसई प्रभारी

*वसई* मीरा रोड महाराष्ट्र की मीरा-रोड पुलिस ने बीते गुरुवार को सामने आए ‘डबल-मर्डर’ केस को सुलझाने में सफलता पा ली है। आरोपी का नाम कल्लू यादव है और पुलिस ने उसे पुणे से गिरफ्तार किया है।
गुरुवार की रात को मीरा-रोड में उस समय सनसनी फैल गई, जब सबरी नामक रेस्टोरेंट की पानी की टंकी में दो शव मिले। मृतक हरेश शेट्टी (42) और नरेश पंडित ( 58) रेस्टोरेंट में वेटर का काम करते थे। रेस्टोरेंट के मालिक गंगाधर पयाडे ने बताया कि दोनों मृतक लॉकडाउन के कारण रेस्टोरेंट में ही रह रहे थे।
ठाणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक आईपीएस शिवाजी राठौड़ ने बताया कि रेस्टोरेंट के मालिक को गुरुवार शाम को कल्लू नामक वेटर ने फ़ोन कर बताया कि रेस्टोरेंट की पानी की टंकी में दो लाशें पड़ी हैं, जिसके बाद मालिक ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने जांच के 7 घंटे बाद ही मामले को सुलझाने में सफलता पा ली।
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप कदम ने बताया कि आरोपी का कहना है कि मृतक मैनेजर लॉकडाउन के दौरान उसे रोजाना ‘दाल-चावल’ खाने को देता था और खुद स्वादिष्ट भोजन करता था। आरोपी ने इसकी शिकायत मृतक मैनेजर से की थी, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो आरोपी ने फावड़े से हमला कर मैनेजर और एक सफाईकर्मी की हत्या कर दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *