चंदौली

एक दशक से सड़क की मरम्मत ना होने के कारण कीचड़ व गड्ढा युक्त सड़क पर राहगीरों का चलना हुआ दूभर

*एक दशक से सड़क की मरम्मत ना होने के कारण कीचड़ व गड्ढा युक्त सड़क पर राहगीरों का चलना हुआ दूभर*

छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में एवं स्कूली वाहनों का फिसलन का जोखिम

बजट ना होने की वजह बतला कर संबंधित विभाग अपना पल्ला झाड़ते रहें

चंदौली जिला के मुगलसराय के वार्ड नंबर 12 का मुख्य मार्ग जो कि सर्कस रोड से चौहान बस्ती जोड़ता हुए जी. टी. रोड से मिलता है , एक दशक से बदहाली के आंसू रों रहा है ,

अच्छी-खासी सड़क को कभी पानी की पाईप लाइन तो कभी बिजली के तार और कभी गैस पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई की गई और कार्य होने के बाद सड़क को जैसे-तैसे मिट्टी या कुड़ा-करकट डाल कर छोड़ दिया जाता है।

दिन पर दिन सड़क का हाल बद से बत्तर होता रहा , स्थानीय लोगों की संबंधित विभाग में शिकायत करने के बावजूद भी सड़क की मरम्मत ना हो सकीं,

संबंधित विभाग हर बार बजट ना होने की बात कहकर सड़क की समस्या को अनदेखी करता रहा ।

इस गड्ढा युक्त सड़क पर जरा सी बारिश होने पर जल भराव व कीचड़ होने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं ,

कई बार फिसलन की वजह से वाहन फिसलें तो कभी स्कूल जाते हुए बच्चें , कभी आवागमन करते हुए बुजुर्ग तो कभी महिलाएं गिरकर चोटिल हुए,

परन्तु संबंधित विभाग को इन सभी समस्याओं से कोई मतलब ही नहीं , हर बार संबंधित विभाग बजट ना होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *