- Homepage
- ताजा समाचार
- मत्स्य पालन के लिये तालाबो के पट्टे हेतु उमड़ी भीड़,लिया गया लाभार्थियों से आवेदन।
मत्स्य पालन के लिये तालाबो के पट्टे हेतु उमड़ी भीड़,लिया गया लाभार्थियों से आवेदन।
मत्स्य पालन के लिये तालाबो के पट्टे हेतु उमड़ी भीड़,लिया गया
मड़ियाहूँ तहसील सभागार में मत्स्य पालन के लिए तालाबो के पट्टे के लिए तहसील क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी।बुधवार को तहसीलदार मड़ियाहूँ के अध्यक्षता में मत्स्य पालन अधिकारी बलबीर सिंह जौनपुर व आर के बाबू मड़ियाहूं की देखरेख में मत्स्य पालन के लिए तहसील क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों की भारी भीड़ जुटी।तालाब के आवंटन 46 लोगों के आवेदन लिए गये। तहसीलदार ने बताया मेरा लक्ष्य 10 हेक्टेयर तक पट्टा करने को है अभी तक 6 हेक्टेयर नीलामी हो चुकी है। हमारी कोशिश पूरा लक्ष्य तक नीलामी हो जाए जिससे सरकार के राजस्व में वृद्धि हो। नीलामी मल्लाह,निषाद,गौड़,धुरिया,तथा एस सी और एस टी के लिए वरीयता दी गयी है।इनके न मिलने पर ओ बी सी और सामान्य वर्ग के लोग भी तालाब पट्टा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Post Views: 237