- Homepage
- ताजा समाचार
- मड़ियाहूं मुंबई से आये हुए श्रमिकों का पिछले सप्ताह जांच के लिए गए सैंपल में से मंगलवार को आई रिपोर्ट में स्थानीय विकास क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 6 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्थानीय प्रसाशन समेत उन गांवों में हड़कंप मच गया।
मड़ियाहूं मुंबई से आये हुए श्रमिकों का पिछले सप्ताह जांच के लिए गए सैंपल में से मंगलवार को आई रिपोर्ट में स्थानीय विकास क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 6 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्थानीय प्रसाशन समेत उन गांवों में हड़कंप मच गया।
अफ्फान अहमद
मड़ियाहूं लाइव प्रभारी मड़ियाहूं तहसील
मड़ियाहूँ मुंबई से आये हुए श्रमिकों का पिछले सप्ताह जांच के लिए गए सैंपल में से मंगलवार को आई रिपोर्ट में स्थानीय विकास क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 6 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्थानीय प्रसाशन समेत उन गांवों में हड़कंप मच गया। सभी को प्रसाशन द्वारा आइसोलेशन हेतु जिला मुख्यालय भेजे जाने के बाद गांव में सेनीटाइजर का छिड़काव आदि कराने की तैयारी की जा रही है।
ज्ञातव्य हो कि स्थानीय विकास क्षेत्र के विभिन्न गांवों के श्रमिक गत सप्ताह ट्रेन द्वारा मुम्बई से आये थे जिनकी जांच हेतु सैम्पल भेजा गया था जिसमे से मंगलवार को आई रिपोर्ट में 5 गांव के छह व्यक्ति ब्रम्हदेवा निवासी दिनेश गौतम व परदेसी, अहिरौली निवासी ओमप्रकाश, सिद्धनाथपुर निवासी प्रदीप कुमार, काजीपुर निवासी राजन मौर्या, मलिकानपुर निवासी संजय कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्थानीय प्रशासन समेत उक्त गांवों में हड़कंप मचा है। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर एम एस यादव ने बताया कि सभी पाजटिव पाए गए लोगों को एंबुलेंस द्वारा पूर्वांचल में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में भेजा जा रहा है और पीड़ित के फैमिली की भी सैंपल लिए जाएंगे और उन्हें होमकोरंटाइन में रहने का निर्देश दिया जाएगा गांव के सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिये जा रहे है गांव को सैनिटाइज भी करवाया जाएगा ।