जौनपुर मड़ियाहूं

अंधेर नगरी चौपट राजा … पी डब्लू डी जौनपुर का एक और भ्रष्टाचार ,सड़क ऐसी बनी की एक घंटे में ही टूट गई

खबर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से है आपको बता दें उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले मरियाहू तहसील अंतर्गत उंचनी कलां नंदगंज चौराहे से कैलावर ग्राम सभा तक सड़क के निर्माण का कार्य किया जा रहा है,
आपको बता दें लगभग 3 किलोमीटर की सड़क का निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ है इस निर्माण कार्य में शुरुआत से ही भ्रष्टाचार अपने चरम पर दिखाई पड़ रहा है जहां एक तरफ सड़क के चौड़ीकरण का काम होना था और कहीं दूर से मिट्टी लाकर उस सड़क को चौड़ी करने का काम करना था उसके स्थान पर आसपास की जमीनों से मिट्टी लेकर के सड़क के चौड़ीकरण का खानापूर्ति ठेकेदारों द्वारा किया गया है।
इतना ही नहीं मिट्टी डालने के उपरांत किसी ने भी उस मिट्टी को दबाने का भी कोई जरूरत नहीं समझा अपितु बिना मिट्टी पर कोई बुलडोजर चलाए ही सड़क के निर्माण में लग गए, जो पुरानी सड़के थी जहां गड्ढा था वहां गिट्टी डाल उस गड्ढे की भराई होनी थी लेकिन गिट्टी के स्थान पर मिट्टी से ही काम लिया गया,
आपको बता दे सड़क की गुणवत्ता के नाम पर ऐसा चूना लगाया गया कि सड़क पर डामर और काली गिट्टी दोनों ही अलग होने में 1 मिनट का भी समय नहीं लगता है कमाल की बात यह कि जब इसकी शिकायत पूर्व प्रधान उमाशंकर यादव ने जिलाधिकारी जौनपुर और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी दोनों को इसके बारे में सूचना दी तो वहां से आश्वासन मिला कि आप मौके पर रहिए और मैं जल्द ही अधिकारी को भेज रहा हूं ताकि इसका निस्तारण कर पाए ,और गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सड़क के निर्माण का कार्य शुरू हो पाए, लेकिन उनके आश्वासन देने के ढाई घंटे के उपरांत भी कोई भी सरकारी अधिकारी सड़क के आसपास भटकते हुए नहीं नजर आया,
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अंधेर नगरी चौपट राजा टके सेर भाजी टके सेर खाजा मुहावरा सड़क पर खूब सटीक बैठाने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि ठेकेदारों को किसी का भय नहीं है क्योंकि ठेकेदार की कार्य करने के तरीके से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शासन प्रशासन भी इसमें कहीं ना कहीं दाल में कुछ ना कुछ काली खिचड़ी पकाने का काम कर रहा है ।
आपको बताते चलें कि स्थानीय निवासी अभय राज गौतम ने बताया कि उनके घर के पास 15 साल पहले जो सड़क बनी थी उसकी स्थिति देख लीजिए और नई सड़क बनी है उसकी स्थिति देख लीजिए दोनों में जमीन आसमान का फर्क है ।सुबे में जब योगी सरकार आई थी तो आते ही योगी सरकार ने आज के 6 साल पहले गड्ढा मुक्त सड़क का वादा किया था गड्ढा मुक्त करने के नाम पर सरकार व ठेकेदार ऐसा चुना लगाएंगे कभी हम लोगों ने सोचा नहीं था ।
आपको बता दें विकास के नाम पर केवल लूट घसूट हो रहा है लोगों के आयकर से भरे हुए पैसे को ठेकेदारों के जेब भरने का काम किया जा रहा है विकास के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम भाजपा सरकार के द्वारा हो रहा है भाजपा सरकार केवल दिखावा करती है गरीबों को बेवकूफ बनाती।

खबर लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सभी लोग अपने अपने हिस्से का लाभ लेने के लिए मौन व्रत धारण कर चुके हैं देखने वाली बात यह है कि यह मौन व्रत धारण कहां तक करदाताओं के पैसे को यूं ही पानी में बहायेगा

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *