ताजा समाचार

जेठवारा क्षेत्र में पत्रकार भी नही सुरक्षित,पत्रकार से छिनैती का प्रयास

*जेठवारा क्षेत्र में पत्रकार भी नही सुरक्षित,पत्रकार से छिनैती का प्रयास*

*जेठवारा/प्रतापगढ़*
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों स्पष्ट कहा था कि पत्रकारों के मामले बेहद संवदेनशील तरीके से देखे जायें। मगर पुलिस के बड़े अफसरों को इससे कोई मतलब नहीं है। यूपी की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है।यहां पत्रकार सुरक्षित नहीं है। जेठवारा थाना क्षेत्र के टीवी 100 न्यूज चैनल व अमित मेल के संवाददाता चंद्रज मिश्र को बुधवार सुबह लालगंज जाते हुए आपाची सवार बदमाशो ने पदनाथपुर (बाबूगंज) के पास रुकने का इशारा किया । चंद्रज मिश्र के द्वारा न रुकने पर बदमाशो ने पीछा किया और गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया और मोबाइल और गाड़ी छीनने का प्रयास किया।पीड़ित पत्रकार किसी तरह वहां से निकलकर जेठवारा पुलिस को सूचना दी। सूचना के एक घण्टे बाद पहुँचे एसआई चन्द्रबली ने जांच करने के बजाए बोले थाने आकर प्रार्थना पत्र दो।जेठवारा क्षेत्र में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं हैं। पीड़ित पत्रकार जब प्रार्थना पत्र देने थाना पहुँचे तो वहां मौजूद दरोगा चन्द्रबली ने पत्रकार से घटना पूछने के बजाय पुलिसिया रौब में बात करते नजर आए।सवाल यह कि जब एक पत्रकार की सुनवाई जेठवारा थाने पर नही हो रही तो आम आदमी की सुनवाई की क्या उम्मीद कर सकते है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *