ताजा समाचार मड़ियाहूं

भ्रष्टाचार को उजागर करना पत्रकारों के अपमान का बना कारण

मड़ियाहूं अब जनप्रतिनिधियों के खिलाफ उनके कारनामों को उजागर करने पर मीडिया जनों के खिलाफ जनप्रतिनिधियों की लामबंद एक नए भ्रष्टाचार को जन्म दे रही है
जी हां वाकया तहसील मड़ियाहूं नगर पंचायत का है जिसके अध्यक्ष पद पर रुखसाना पत्नी कमाल फारुकी विराजमान है इनके द्वारा आकंठ भ्रष्टाचार में गोताखोरी करने की खबर जब मड़ियाहूं लाइव यूट्यूब पोर्टल द्वारा स्थानीय पत्रकार द्वारा क्रमशः हाजी नसीम अहमद हाशमी वह अफ्फान हाशमी एवं कौशल पांडे द्वारा अध्यक्ष नगर पंचायत के भ्रष्ट कारनामों की पोल खोलते हुए जनता के समक्ष उजागर किया गया तो पत्रकार उपरोक्त के कोप का भाजन हो गया पत्रकारों के नाम एक मनगढ़ंत एवं फर्जी पंपलेट मडियाहूं कि नगर पंचायत के क्षेत्र में देखा गया निश्चित रूप से इस गुमनाम पत्र के पीछे नगर पंचायत अध्यक्ष एवं उनके परिजनों का भूमिका संदिग्ध परिलक्षित होती है यहां बता दें की मीडिया ने अपनी जिम्मेदारी की भूमिका निष्पक्ष रूप से निर्वाहन किया तो अब मीडिया के दामन में कीचड़ फेंकने का उचित खेल किया जा रहा है जो कि निंदनीय एवं घृणित श्रेणी में आता है हालांकि अब भी मीडिया ऐसे भ्रष्टाचारी समाज विरोधी और सरकारी धन के लुटेरों को समाज को सावधान रहने के लिए अपेक्षा करता है हालांकि इस बाबत मीडिया जनों ने पुलिस अधिकारियों के पास शिकायती पत्र प्रेषित करते हुए गुमनामी पंपलेट की जांच करते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की अपेक्षा की

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *