तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत # घर पर रहकर कर रहा था बीएड की तैयारी # विजय की दुखद मृत्यु से परिवार और गाँव मे मचा कोहराम
रिपोर्ट राहुल सरोज
बरसठी । स्थानीय थानाक्षेत्र के पुरेशवा ग्रामसभा में गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे दोस्तो संग नहाने गए बीएड की तैयारी कर रहे तेईस वर्षीय युवक की तालाब के गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई। चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर जाल की मदद से शव को पानी से बाहर निकाल पाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के पुरेशवा ग्रामसभा में विजय गौतम(23) पुत्र आनंद कुमार रामदेव डिग्री कॉलेज कटवार से बी ए करने के बाद घर पर ही रहकर बीएड की तैयारी कर रहा था।बीती गुरुवार की सुबह लगभग दस बजे साथियों संग गाँव मे ही एक तालाब जिसे प्रधान का तालाब कहते है नहाने के लिए गया था। नहाते समय विजय का पैर अचानक फिसला और तालाब के गहरे पानी मे चला गया, तैरना न आने की वजह से गहरे पानी मे डूबता चला गया। मोके पर विजय के साथी राहुल ने उसके भाई को फोन कर बताया कि तुम्हारा भाई विजय तालाब में डूब गया। आनन फानन में घरवाले और ग्रामीण मोके पर पहुचे और तुरंत इसकी सूचना बरसठी थाने और गोताखोरों को सूचित किये। मोके पर पहुंचे गोताखोरों ने तालाब के पानी मे जाल की सहायता से विजय को ढूढने के प्रयास में लगे रहे। सेकड़ो की संख्या में गांव के लोगो की भीड़ तालाब पर गोताखोरों द्वारा जाल से विजय के मृत शरीर को बाहर निकालते हुए देखने मे खड़ी रही । काफी मसक्कत के बाद लगभग चार घण्टे के बाद गोताखोर विजय के बाड़ी को निकाल पाए । मृदुभाषी विजय की इस दुखद मृत्यु से पूरे गांव में कोहराम मचा है।बता दे कि विजय तीन भाइयों और एक बहन में दूसरे नम्बर पर था। मोके पर बरसठी थानाध्यक्ष मुन्नाराम धुसिया अपने हमराहियों कांस्टेबल श्रीप्रकाश तिवारी, रमेश यादव आदि मौजूद रहे। फिलहाल बरसठी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही में लगी।