ताजा समाचार

विद्यालय के चपरासी ने आशा कार्यकर्ती को प्रदेश से आये लोगों की सूची बनाने से रोका

नेवढ़िया,मड़ियाहूं व्यवसाय परके उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेनीपुर, लगधरपुर जौनपुर में आशा कार्यकर्ती सुदामा देवी जब अपने ऊपर के अधिकारी के आदेश पर विद्यालय में जो बाहर से लोग आयें हैं और क्वारन्टीन के लिए रोक गया है उनकी लिस्ट बनाने और उनकी कॉउन्टिन करने के विद्यालय में पहुचीं तो विद्यालय के चपरासी सूबेदार पटेल जो मृतक आश्रित पर चपरासी के पद पर है।उसने आशा कार्यकर्ती को लोगों के नाम लिखने और कॉउन्टिन करने से रोका और बहस किया और अपने रौब में कहा कि जो मैं चाहूंगा वही होगा और हमारा दरोगा भी कुछ नहीं कर पायेगा और आशा का कहना है कि चपरासी दारू पिया था और झगड़ा भी कर रहा था अंत में आशा कार्यकर्ती ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग को दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *