कोरोना पॉजिटिव मिलने पर ग्राम सभा में मचा हड़कंप स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव
बड़ेरी ( जौनपुर) विकासखंड बरसठी क्षेत्र के ग्राम सभा हरद्वारी गांव निवासी 29 वर्षीय अच्छेलाल पुत्र बलराम पटेल अपने एक साथी मानिकचंद पटेल 41 पुत्र उदरेश पटेल एक ही साथ मुंबई में गोरेगांव वेस्ट मे रहकर ऑटो रिक्शा चलाते थे दोनों 29 अप्रैल को मुंबई से चलकर पैदल एवं साधन के सहारे 3 मई को अपने गांव पहुंचे थे जिसकी सूचना गांव वालों ने ग्राम प्रधान को दी थी प्रधान द्वारा दोनों को होम क्वॉरेंटाइन गांव के बाहर एक मडहे में करवाया था दूसरे दिन ही अच्छे लाल पटेल अपने घर चला आया था जिसकी शिकायत गांव वालों ने बरसठी स्वास्थ्य विभाग को दिया था अच्छेलाल को बुखार खांसी एवं सर दर्द रहता है इस बात को लेकर गांव वाले सहमे हुए थे स्वास्थ विभाग की टीम हरकत में आई और अच्छेलाल एवं उसके साथी मानिकचंद का सैंपल 11 मई को लेकर बीएचयू परीक्षण के लिए भेज दिया 14 मई बृहस्पतिवार को सैंपल पॉजिटिव आज आ गया बरसठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा इसकी पुष्टि करते ही गांव में हड़कंप मच गया कोविड 19 मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे सहित पूरे इलाके में सनसनी फैल गई मौके पर पहुंचे मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी विजय सिंह एवं थाना प्रभारी मुन्ना राम घूसिया एवं स्वास्थ विभाग की टीम ने अच्छेलाल को इलाज के लिए वाराणसी बीएचयू भेज दिया वही मानिक चंद्र पटेल की रिपोर्ट नेगेटिव बताई गई