उत्तर प्रदेश

2047 तक भारत राष्ट्र भी विकसित होगा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की है गारंटी,मंत्री गुलाब देवी

सम्भल ब्यूरो सुरेश दयाल

सम्भल/चंदौसी यह विचार विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने व्यक्त किये।केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम राजा का मझोला में हुआ जिसमें कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग पशुपालन विभाग शिक्षा विभाग पंचायत विभाग महिला कल्याण विभाग बाल पुष्टाहार विभाग आदि से संबंधित स्टॉल लगी।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया। उपस्थित जन समूह को सरकारी कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकार की योजनाओं से अवगत कराया इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी की सरकार भारत देश को निरंतर प्रगति की ओर ले जा रही है।2047 तक भारत देश भी पूर्ण रूप से विकसित देश बनेगा भारत आयुष्मान कार्ड से प्रति व्यक्ति 5 लाख तक का निशुल्क इलाज प्रतिवर्ष किया जाएगा मुद्रा योजना द्वारा 50000 से ₹100000 तक का लोन देकर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहे हैं।आवासहीन गरीब व्यक्तियों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं। हर घर जल योजना से प्रति परिवार को शुद्ध जल दिया जा रहा है कार्यक्रम को ओमवीर खड्गबंसी भुवनेश राघव विकास वार्ष्णेय आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नरेश यादव ओमपाल गुप्ता चंद्रसेन दिवाकर छोटू राजू राणा, नत्थू सिंह सुरेंद्र गुप्ता प्रेमहरि मौर्य वीरेश शर्मा अशर्फी राणा प्रेमपाल यादव महिपाल अहेरिया मोहनलाल पाल आदि उपस्थित रहे।पांच महिलाओं की गोद भराई एवं पांच बच्चों का अन्य कार्यक्रम भी कराया गया।

https://youtu.be/y6OljPx71QY?si=10_3P4409lyxrC59
मडियाहूं नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा में हुई बैठक
https://youtu.be/y6OljPx71QY?si=10_3P4409lyxrC59

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *