उत्तर प्रदेश बुलंदशहर

मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर के चलते मुरादाबाद किया रेफर किया

मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर के चलते मुरादाबाद किया रेफर किया

सम्भल ब्यूरो सुरेश दयाल

सम्भल/चंदौसी -बिसौली गेट स्थित शुक्रवार को जब हड़कंप मच गया आसपास के लोगों ने सुना की गोली चल गई। उस समय लगभग आठ बजे का है जब मामूली विवाद के चलते मेंथा कर्मचारी को मेंथा व्यापारी ने मारी गोली चन्दौसी थाना क्षेत्र के मोहल्ला महाजन निवासी हरि ओम(50) वर्ष को मामूली विवाद में गोली मारी गई थी।जिसे एक निजी प्राइवेट हॉस्पिटल में अनन फानन में भर्ती कराया गया है ।जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है ।और डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है।सूचना पर क्षेत्राधिकार डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह व कोतवाली क्राइम इंस्पेक्टर वीरेन्द तोमर मौके पर पहुंचे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया गोली लगे पीड़ित से पुलिस ने बात की उसने बताया कि साहब मेरा इलाज जल्दी करा दो मैं बच जाऊंगा के नहीं ।मामूली विवाद में गोली मारी गई है मेंथा व्यापारी के लड़के विष्णु ने बताया मामूली विवाद में नगर के बिसौली गेट में एक मेंथा फैक्ट्री स्वामी ने दूसरे मेंथा फैक्ट्री मैनेजर को गोली मारकर घायल कर दिया।मोहल्ला महाजन निवासी हरिओम मिश्रा पुत्र पुरुषोत्तम मिश्रा बिसौली गेट स्थित एसके कैमिकल फैक्टरी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। जानकारी के अनुसार चार दिसंबर को हरिओम के बेटे हेमंत मिश्रा की रामकृष्ण धर्मशाला बिसौली गेट में शादी हुई थी। शादी में ही दूसरी कैमिकल फैक्टरी के व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।उस समय शादी समारोह में उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया। शुक्रवार की शाम करीब 8.15 बजे हरिओम अपनी ड्यूटी खत्म कर पैदल ही अपने घर की ओर जा रहा था। रामकृष्ण धर्मशाला के निकट पहुंचा ही था। उसी समय हमलावरों ने गाली-गलौच करते हुए उस पर फायर झोंक दिए। बारी-बारी दो फायर बताए जा रहे हैं। हरिओम के सीने के दायीं ओर और बायं कंधे पर गोली लगी है। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। गोली की आवाज सुन कर आसपास मौजूद लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। भीड़ लग गई। परिजन भी पहुंच गए और घायल को पार्थ अस्पताल ले गए। जहां कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने भी अस्पताल पहुंच कर घायल से घटना की जानकारी ली है। पार्थ अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी रेफर किया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया कुछ दिन पहले शादी समारोह में पड़ोसियों से कहासुनी होने की बात सामने आ रही है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, सीओ चन्दौसी।हाल फिलहाल घायल परिजनों की तरफ से कोई तहरीर कोतवाली पुलिस को नहीं दी गई है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *