चंदौली

सफाई कर्मियों द्वारा अपनी बकाया भुगतान की मांग को लेकर 3 अक्टूबर 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल

*सफाई कर्मियों द्वारा अपनी बकाया भुगतान की मांग को लेकर 3 अक्टूबर 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल*

पीडीडीयू नगर में नगरपालिका के अधीनस्थ सफाई कर्मियों की बकाया वेतन न मिलने के सम्बन्ध में छक्कन सिंह के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन

संगठन का नेतृत्व करते हुए छक्कन सिंह ने सफाई कर्मियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया,
कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण व उनकी समस्याओं को उजागर किया ,और जो उनकी मांग है वो कुछ इस प्रकार से है–

1- माह जुलाई, अगस्त, सितंबर 2023 का बकाया वेतन का संपूर्ण भुगतान ।

2- वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 दो वर्षों का बकाया बोनस का संपूर्ण भुगतान ।

3- महंगाई भत्ता एरियर 01-01- 2021, 01-07-2021 ,01-01-2022 , 01-07-2022 एवं 01-01-2023 ,01-07-2023 की संपूर्ण बकाया धनराशि भुगतान ।

4- जून 2022 से सितंबर 2023 तक की कटौती की गई पीएफ एवं एनपीएस की धनराशि को 8.5% प्रतिवर्ष ब्याज दर से संपूर्ण धनराशि का पीएफ एनपीएस अकाउंट में भुगतान ।

5- एसीपी एरियर के बकाया धनराशि का संपूर्ण भुगतान ।

6- समस्त पुरुष कर्मचारियों को वर्दी यूनिफॉर्म और महिला कर्मचारियों को साड़ी वी अंडरगारमेंट सहित यूनिफॉर्म देना सुनिश्चित करें ।

7- शान द्वारा स्वीकृत साप्ताहिक एकदिवसीय अवकाश का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करना ।

संविदा कर्मचारियों की प्रमुख मांगे–
1- माह जुलाई ,अगस्त ,सितंबर 2023 का बकाया वेतन का संपूर्ण भुगतान ।
2- कविता कर्मचारियों के लिए शासन द्वारा स्वीकृत शासनादेश संख्या 1997/9-1-16-466 सा/13 साप्ताहिक एक द्विवेदी अवकाश का दिया जाना सुरक्षित करना तथा सफाई कर्मचारियों को वश में 20 दिन का आकस्मिक अवकाश एवं महिला कर्मचारियों को प्रस्तुति अवकाश राजकीय कर्मचारियों की भांति दिया जाना तो सुनिश्चत किया जाए ।
3- तमस पुरुष कर्मचारियों को वर्दी यूनिफॉर्म और महिला कर्मचारियों को साड़ी व अंडरगारमेंट सहित यूनिफॉर्म देना सुनिश्चित करें ।

आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की प्रमुख मांगे—
1- माह मार्च 2023 से माह सितंबर 2023 तक का बकाया मानदेय का संपूर्ण भुगतान ।
2- पी एफ व ई एस आई कटौती के संपूर्ण धनराशि को पीएफ एवं एनपीएस अकाउंट में संपूर्ण भुगतान ।

3- मेंबर्स करिश्मा बिल्डर एण्ड लैण्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस बिल्डिंग 1/15 फर्स्ट फ्लोर विनीत खंड गोमती नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश के विरुद्ध पालिका शासन द्वारा सूचना रिपोर्ट (एफ आई आर ) दर्ज कराई जाए वह इस फॉर्म को काली सूची (ब्लैक लिस्ट) में डालने की संस्तुति किया जाना सुरक्षित किया जाए । उक्त फर्म द्वारा आउटसोर्सिंग मैं कार्यरत श्रमिकों का शोषण किया गया ।
कर्मचारियों से महीने में 30 दिन काम लिया गया, शासनादेश के अनुसार 336.85 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय देना है, जिसका प्रति महीने 10105.50 रुपए देना होता है, और कर्मचारियों को 8093 /- रूपए ही भुगतान किया गया है परिणाम स्वरूप 7 से 8 महीने तक बगैर मानदेय की चाहत में कर्मचारी द्वारा कार्य किया गया वह उनके द्वारा कर्मचारियों से धोखाधड़ी करते हुए उनके पीएफ और ई एस आई की धनराशि की कटौती की गई लेकिन इसका भुगतान नहीं किया गया तथा मार्च 2023 से अब तक का मानदेय भुगतान नहीं किया गया जो श्रमिक उत्पीड़न व शोषण की परिधि में आता है ।
4- मेसर्स करिश्मा बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस बिल्डिंग 1/15 फस्ट फ्लोर विनित खण्ड , गोमतीनगर , लखनऊ उत्तर प्रदेश और नगरपालिका परिषद पीडीडीयू नगर प्रशासन के बीच हुए अनुबंध के अनुसार 6 सितंबर 2023 को ही आउट सोर्सिंग मैन पावर सप्लाई के 11 माह की निविदा का समापन हो चुका है उसके उपरांत भी आउट सोर्सिंग कर्मचारी अनवरत नगरपालिका परिषद का कार्य कर रहें हैं , और नगरपालिका परिषद प्रशासन पीडीडीयू नगर पुरी मुस्तैदता से कार्य करा रहा है , इस माह के कार्य का मानदेय किसके द्वारा किया जायेगा यह सुनिश्चित करें ।

नोट — स्थायी , संविदा , आउट सोर्सिंग, व अवकाश प्राप्त कर्मचारी बंधुओं का संपूर्ण प्रकार से बकाया एरियर धनराशि का संपूर्ण भुगतान किया जाय।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *