ताजा समाचार

बिजली विभाग के नियमावली को तार-तार कर रहा ठेकेदार

*बिजली विभाग के नियमावली को तार-तार कर रहा ठेकेदार*
मिर्जापुर : एक तो कहावत आप लोग बखूबी सुने होंगे अंधेर नगरी चौपट राजा ऐसा ही कुछ मामला मिर्जापुर से सामने आ रहा है. यूं तो सूबे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की दूसरी बार सरकार आने के बाद हर विभाग में बहुत सारे परिवर्तन हुए और कार्य भी बहुत अच्छे हुए हैं लेकिन मिर्जापुर के विद्युत विभाग के ठेकेदार अपनी मनमानी करने से पीछे नहीं है.जहां एक तरफ विद्युत विभाग के नियमावली में यह लिखा गया है कि कोई भी ट्रांसफार्मर पिकअप वाहन से जाएगी और लगेगी लेकिन मिर्जापुर में ट्रांसफार्मर का ले जाने और लेकर आने का कार्य पिकअप से नहीं मैजिक से कर रहे हैं, सरकार अगर कोई नियमावली निकलती है तो उसे नियमावली को इसलिए निकलती है कि आम जनमानस को कोई क्षति न पहुंचे और लोग सुरक्षित रहें लेकिन अगर मैजिक से ट्रांसफार्मर का आवागमन कर रहे हैं तो कहीं ना कहीं आमजन मानस को कभी भी क्षति पहुंच सकती है जिसका जिम्मेदार कौन होगा और समय से ट्रांसफार्मर भी लग नहीं पाएगा सूत्रों की माने तो बिजली विभाग के पदाधिकारी और ठेकेदार की मिली भगत से यह कार्य बहुत तेजी से हो रहा है अब देखना यह है की आधिकारिक कब इसको संज्ञान में लेंगे और कब नियमावली के अनुसार कार्य करवाएंगे या ऐसे ही ठेकेदार के दबाव में रहकर मनमानी कार्य मिर्जापुर जैसे जिले में चलता रहेगा.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *