- Homepage
- ताजा समाचार
- ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के साथ किसान मंच की मासिक बैठक हुई सम्पन्न।
ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के साथ किसान मंच की मासिक बैठक हुई सम्पन्न।
ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के साथ किसान मंच की मासिक बैठक हुई सम्पन्न।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर। जनपद मुख्यालय पर मुंशी गंज किसान मंच के कार्यालय पर सम्पन्न मासिक बैठक में उपस्थित संगठन पदाधिकारियों ने वर्तमान के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जिन संगठन पदाधिकारियों द्वारा दायित्वों का निर्वहन नहीं किया जा रहा,उन्हें पद मुक्त कर संगठन सदस्य के रूप में दायित्व सौंपा गया।बैठक में उपस्थित लोगों ने शासन द्वारा किए गए वादों का निर्वहन न करने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उ०प्र० विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से वायदा किया था कि उ०प्र० में आवारा पशुओं की वजह से किसानों का बहुत नुकसान हो रहा है और आए दिन लोगों को सड़क हादसों में अकाल मौतों का शिकार होना पड़ता है। निराश्रित गौवंशों की समस्या से किसानों को चुनाव परिणाम आने के एक माह के भीतर निजात दिलाई जाएगी,परंतु चुनाव का एक वर्ष पूरा होने के बाद भी इस समस्या के निराकरण हेतु कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जनपद के स्वास्थ्य विभाग में वर्षों पूर्व बने ट्रामा सेंटर चालू न होने व हरगांव विकास खण्ड की ग्राम पंचायत सेलूमऊ में एक वर्ष पूर्व उद्घाटित हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर किसी भी विभागीय कर्मचारी की नियुक्ति न होना शासन की आम जन मानस के प्रति उदासीनता समझ से परे है।
समूचे जनपद में प्रधानमंत्री सड़क योजना अन्तर्गत बन रही सड़कें गुणवत्ता विहीन है और शिकायत करने पर शिकायत कर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कर दहशत फैलाई जा रही है।शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार और जनता जनार्दन के किसी भी काम में बगैर रिश्वत कोई कार्य नहीं किया जाता।उपरोक्त सभी समस्याओं के निराकरण हेतु किसान मंच आंदोलन के लिए बाध्य है। बैठक के अंत में बैठक में मौजूद सभी उपस्थित संगठन पदाधिकारियों ने उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना में मृतकों के प्रति सहानुभूति और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
आज की मासिक बैठक में राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह, लखनऊ मण्डल उपाध्यक्ष मो० नफीस, मंडल महासचिव श्रीकृष्ण, जिला अध्यक्ष मतीन खां, मीडिया प्रभारी शराफत खां,जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिव्य सिंह,शनी गौतम,राम चन्द्र मौर्या, रामनरेश,सन्तोष कुमार पाण्डेय, लीला -वती,आराधना सिंह,मो० इलियास आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।