- Homepage
- अर्थव्यवस्था
- मडियाहूँ स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन मड़ियाहूँ का चुनाव धीरे धीरे चरम पर पहुंचना शुरू कर दिया है।
मडियाहूँ स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन मड़ियाहूँ का चुनाव धीरे धीरे चरम पर पहुंचना शुरू कर दिया है।
अफ्फान हाशमी
मड़ियाहूं प्रभारी
मडियाहूँ स्थानीय तहसील बार एसोसिएशन मड़ियाहूँ का चुनाव धीरे धीरे चरम पर पहुंचना शुरू कर दिया है। तहसील बार चुनाव अधिकारी देवनाथ मिश्रा ने अन्नतिम सूची का प्रकाशन कर 15 जून को पट पर चस्पा कर दिया था। मतदाता सूची के प्रकाशन पर अभी तक किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं हुई है। जिसके कारण शनिवार को अंतिम सूची का प्रकाशन कर उसे मतदाताओं में वितरित कर दिया जाएगा। धीरे-धीरे तहसील बार में अधिवक्ताओं के बीच चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ चुकी है। प्रत्याशी अधिवक्ता बंधुओं के बीच जाकर अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अभी से मांग कर रहे है। वहीं कुछ प्रत्याशी अभी चुनाव में भाग लेगे अथवा नही, इसकों लेकर उनमें असमंजस बरकरार है। पर्चा दाखिला की शुरूआत 22 जून से होगा लेकिन पूर्व अध्यक्ष कंसराज यादव एक बार फिर अधिवक्ताओं के बीच आकर अध्यक्ष पद पर अपना भाग्य अजमाने का जोर अजमाईश करते हुए अधिवक्ता बंधुओं से मिलकर वोट पक्ष में करने की अपील कर रहे है।