पुस्तक वितरण समारोह हुआ सम्पन्न।
पुस्तक वितरण समारोह हुआ सम्पन्न।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर। जनपद के विकास खण्ड बेहटा के एक कम्पोजिट विद्यालय में छात्रों के उज्जवल भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में निःशुल्क पुस्तक पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।
जानकारी के अनुसार जनपद के विकास खण्ड बेहटा के कम्पोजिट विद्यालय तंबौर देहात में पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरज कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा सीतापुर/ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बेहटा सीतापुर, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी बेहटा यशवन्त सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईंचार्ज प्रधान अध्यापक विजय प्रताप सिंह ने की तथा कार्यक्रम का संचालन एस.पी. सिंह के किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर व बैच लगाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि नीरज कुमार वर्मा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि बच्चे ही हमारे देश के भावी कर्णधार है,इनसे ही समाज का निर्माण होता है।
कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी बेहटा यशवन्त सिंह ने कहा कि बच्चों के साथ हमें प्रेम पूर्वक रहना चाहिये इनसे ही आगे चलकर नया मार्ग प्रशस्त होना है। कार्यक्रम सयोजक.एस.पी सिंह व ई. प्रधान अध्यापक ने सभी का साधुवाद किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद एस.एम.सी अध्यक्ष आशाराम शिक्षक वफाउल्ला ख़ान,राजेश वर्मा, डॉ.इन्द्रसेन सिंह,राहुल रधुवंशी,सुशील पाण्डेय,कमलाकांत,अरविंद कुमार, कुलदीप दिनकर,शिक्षा मित्र आराधना सिंह अनुदेशक शराफत अली,मुकेश वर्मा,जीनत आंगनबाड़ी कार्यकत्री मंजू आदि उपस्थित रहे।