- Homepage
- उत्तर प्रदेश
- टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए सीएचसी हरगांव में धर्म गुरूओं व गणमान्य नागरिकों के संग सम्पन्न हुई बैठक।
टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए सीएचसी हरगांव में धर्म गुरूओं व गणमान्य नागरिकों के संग सम्पन्न हुई बैठक।
टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए सीएचसी हरगांव में धर्म गुरूओं व गणमान्य नागरिकों के संग सम्पन्न हुई बैठक।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
सीतापुर।टीकाकरण को लेकर आम जनमानस में फैली अनेकों प्रकार की भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में अधीक्षक ने सोमवार को धर्म गुरूओं व गणमान्य नागरिकों को बुलाकर विस्तृत चर्चा कर समाधान निकालने की कोशिश की। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने कई बिन्दुओं पर सघन चर्चा करते हुए समाज में फैली अनेकों भ्रांतियों को दूर करने की पुरजोर कोशिश की। कहीं ना कहीं उनकी यह कोशिश समाज को अवश्य नई दिशा देगी और लोग टीकाकरण के लिए प्रेरित होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव नगर पंचायत क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव में टीकाकरण को लेकर समाज में फैली अनेकों भ्रांतियों व सरकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से न चला पाने को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हाल में सोमवार को धर्म गुरूओं व गणमान्य नागरिकों की एक संयुक्त बैठक बुलाकर केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक बीमारियों के सन्दर्भ में हो रहे टीकाकरण को लेकर समाज में अनेकों भ्रांतियाँ फैली हुई है।जिससे केन्द्र सरकार के टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक चलाने में काफी दिक्कतें आ रही है। इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव के सभागार में सोमवार को अधीक्षक डा० नितेश वर्मा ने क्षेत्र के धर्म गुरूओं व संभ्रांत नागरिकों को बुलाकर राय मशविरा कर समाज में फैली सभी भ्रांतियों को दूर करने के लिए आम जनता में जागरूकता लाने के लिए सभी लोगों से सहयोग देने की अपील की। लोगों का मानना है कि अधीक्षक की यह पहल अवश्य रंग लाएगी और जिम्मेदारों की प्रेरणा से एक ना एक दिन लोग टीकाकरण के लिए स्वयं प्रेरित होंगे।
इस अवसर पर हाफिज आसिम, मो अबू सलीम,सरताज, शकील, इस्तियाक खां, जहीरूद्दीन,अनवारूल हसन,मो आरिफ अंसारी,मो इस्लाम, खुर्शेद अहमद,मो० असलम आदि मौजूद रहे।