ताजा समाचार

संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर लुटेरा राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार-

सर्विलांस टीम, थाना रामपुर, बदलापुर, सुजानगंज व नेवढ़िया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 25 हजार रुपये का इनामिया शातिर लुटेरा राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार-

पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण सम्बन्धी अभियान के अनुपालन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.05.2020 को रात्रि में समय 02.30 बजे बजे थाना रामपुर पुलिस टीम , सर्विलान्स टीम, प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मय हमराह, थानाध्यक्ष सुजानगंज मय हमराह , थानाध्यक्ष नेवढ़िया मय हमराह, के द्वारा 25000 रु के इनामिया लुटेरा अभियुक्त राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र तारकेश्वर सिंह उर्फ बच्चन सिंह नि0 काजीहद थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर जो कि थाना रामपुर के मु0अ0स0 28/20 धारा 392 भादवि व थाना नेवढ़िया के मु0अ0स0 63/20 धारा 392 में वांछित था, को तलाश वांछित अपराधि व अनावरण हेतु शेष अपराधियों के धर पकड़ सम्बन्धी वार्ता करते समय रामपुर बाजार में बरसठी मोड़ पर भदोही की तरफ से एक मो0सा0 पर दो व्यक्ति सवार आते दिखाई देने पर पुलिस द्वारा रोकने के इशारे पर अपनी गाड़ी को धीमी गति करते हुये अचानक तेजी से गोपालापुर बाजार की तरफ भागने लगे, तत्तपश्चात पुलिस टीम द्वारा पिछा किया गया , जरिये कन्ट्रोल रुम चेकिंग हेतु प्रसारित करने के आदेश के क्रम में सामने से थानाध्यक्ष नेवढ़िया द्वारा गोपालापुर की तरफ से घेराबन्दी करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त जब अपने आप को दोनो तरफ से घिरा देखकर इमिलिया घाट पुल से पहले मोड़ पर अचानक अनियन्त्रित होकर गिर जाने के उपरान्त पुलिस टीम द्वारा अपने अपने गाड़ी से उतरकर पिछा किया गया तो अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिससे पुलिस टीम के सदस्य का0 संजीव कुमार को बायां पैर में गोली लग गयी। आत्मसुरक्षार्थ पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह उपरोक्त के दाहिने पैर में घुटने के निचे गोली लग गयी। तथा उसका साथी अभियुक्त शक्ति सिंह उर्फ मोनू पुत्र पुत्र अशोक सिंह नि0 फत्तनपुर थाना फुलपुर जनपद वाराणसी अंधेरे का व उबड़ खाबड़ झाड़ी वगैरह का लाभ लेकर भागने में सफल हो गया। घायल अभियुक्त व घायल आरक्षी को तत्काल दवा इलाज हेतु पुलिस टीम द्वारा पुलिस अभीरक्षा में वास्ते इलाज भेजा गया । अभियुक्त के पास से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतुस व 2 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर व थाना रामपुर के मु0अ0स0 28/20 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित 2700 रुपये नगद व एक अदद चोरी की मो0सा0 सुपर स्पैलेन्डर हिरो होण्डा व रंग लाल व सफेद बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. राबिन सिंह उर्फ सौरभ सिंह पुत्र तारकेश्वर सिंह उर्फ बच्चन सिंह नि0 काजीहद थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 श्री बालेन्द्र यादव थानाध्यक्ष थाना रामपुर, जौनपुर मय हमराह।
  2. उ0नि0 श्री ओम नारायण सिंह सर्विलान्स प्रभारी जौनपुर मय टीम।
  3. नि0 श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक बदलापुर मय हमराह।
  4. उ0नि0 श्री अजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष सुजानगंज मय हमराह।
  5. उ0नि0 श्री राजनारायण चौरसिया थानाध्यक्ष नेवढिया मय हमराह।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *