ताजा समाचार

आवागमन के लिए हो रही परेशानियों के कारण ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

*आवागमन के लिए हो रही परेशानियों के कारण ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*

जनपद चंदौली क्षेत्र के अन्तर्गत शहरोई गांव के समीप धानापुरा रजवाहा पर ग्रामीणों के आवागमन के उद्देश्य से बने पुल को तोड़कर मरम्मत किया जा रहा है ।लेकिन बिना वैकल्पिक व्यवस्था के पुल तोड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया।


क्षेत्र के सहरोई गांव के समीप ग्रामीणों आवागमन के उद्देश्य से पुल का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया था। लेकिन पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ठेकेदार के माध्यम से मरम्मत कार्य शुरू कराया गया है। लेकिन आवागमन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुल के पास पहुंचकर जमकर हंगामा हुआ प्रदर्शन किया ।आरोप लगाया कि ठेकेदार के मनमानी के कारण कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। इसके साथ-साथ पुराने ईंट का प्रयोग पुल निर्माण में किया जा रहा है। जो मानक के विपरीत है। चेताया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने का भी काम करेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर जेई इंद्र बहादुर ने बताया कि मोटरसाइकिल आवागमन के लिए रास्ता बनाया गया है। किसी ने बीच से काट दिया गया है। लेकिन जल्द ही पुल निर्माण कर कर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप सेरामनिवास मिश्रा, मिंटू मिश्रा,प्रिंस कुमार,शारदा प्रसाद,राजेंद्र प्रसाद, प्रभु राम,चौथी राम,अंगनू राम शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *