शहीद बाबा का वार्षिक उर्स की तैयारी के लिए कमेटी के सदस्यो की बैठक
*शहीद बाबा का वार्षिक उर्स की तैयारी के लिए कमेटी के सदस्यो की बैठक*
जनपद चंदौली क्षेत्र के अन्तर्गत डिग्घी गांव स्थित शहीद बाबा का सालाना उर्स विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 31 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर बाबा उर्स कमेटी के सदस्यों ने बैठक कर भव्य रूप से उर्स मनाने की रणनीति तैयार की।
क्षेत्र के डिग्घी गांव स्थित शहीद बाबा का सालाना उर्स विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाने की तैयारी में कमेटी की सदस्य जुटे हुए हैं। इसको लेकर बाबा उर्स कमेटी की बैठक बुधवार को मजार प्रांगण में आयोजित हुई। इसमें बाद नमाज फर्ज से पहले बाबा के आस्ताने पर गुस्ल होगा ,बाद नमाज फर्ज सुबह 7बजे, कुरानखानी 10 बजे, महफिले मिलाद शरीफ बाद नमाज जोहर 2 बजे ,डिग्घी जामा मस्जिद से चादर व गागर उठेगा और बाबा के आस्ताने पर लंगर तस्कीन किया जाएगा जो अनवरत चलता रहेगा।बाद नमाज शाम 5 बजे बाबा के आस्ताने पर चादर व गागर पेश किया जाएगा। बाद नमाज रात्रि 9 बजे से कव्वाली का प्रोग्राम अनवरत देर रात चलता रहेगा। इस दौरान साधु -संत,पीर-फकीर, मस्त- मलंग,मस्तान के साथ भारी संख्या में एक दर्जन गांव के लोग उपस्थित रहेंगे। जन प्रतिनिधियों के अलावा शासन प्रशासन के लोग भी उपस्थित रहेंगे। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यहां मेले जैसा दृश्य देखने को मिलेगा। विभिन्न तरह की दुकानें सजाई जाएगी। इसके अलावा तमाम तरह के इंतजाम कमेटी द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के सदर वसीम अहमद कादरी, कोषाध्यक्ष बुद्धू लाल निगम, मुनव्वर अली बाबा, सरवर अली, तफसील अहमद ,उमेश वारसी ,सकुर अली, बड़कन वारसी, इकबाल अली शाह,सुल्तान वारसी, विश्वनाथ यादव, आशिक अली बाबा, इसराईल सहित तमाम लोग उपस्थितरहे।