जौनपुर

रामनगर: पंचायत भवन हुआ खंडहर व सामुदायिक शौचालय मे गंदगी का अंबार, प्राथमिक विद्यालय में व्याप्त हुई गंदगी,नही आ रहा महीनो से कोई सफाई कर्मी

*बिग ब्रेकिंग जौनपुर*

*रामनगर: पंचायत भवन हुआ खंडहर व सामुदायिक शौचालय मे गंदगी का अंबार, प्राथमिक विद्यालय में व्याप्त हुई गंदगी,नही आ रहा महीनो से कोई सफाई कर्मी*

*विकासखंड रामनगर के ग्रामपंचायत काशियांव में गंदगी का खेल ,ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी बने अनभिज्ञ*
महीनो से नही आ रहे सफाई कर्मी

जौनपुर 16 सितंबर : विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत काशियांव में सामुदायिक शौचालय सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर ग्रामीणों के सहयोग के लिए बनवाए गए शौचालय पर एक समूह की नियुक्ति की गई जिससे प्रतिमाह 8000 रुपये ग्राम पंचायत की निधि से मानदेय के रूप में भुगतान किया जा रहा है जो कि कागजों तक ही सीमित रह गया है जबकि सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा सामुदायिक शौचालय के लिए हर हफ्ते समीक्षा की जाती है जिसमें सामुदायिक शौचालय साफ सफाई का ख्याल रखना होता है, जिले के अधिकारी आदेश निर्देश बताते रहते हैं लेकिन अधिकारियों के भी आदेश बेअसर दिखाई पड़ रहे हैं तश्वीरों में ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय में गंदगी का अंबार लगा है इसका लिंटर भी सही से नहीं है ढाला गया है तथा फर्श टोटी आदि सब टूटे पड़े हैं ग्रामीणों ने बताया कि यह शौचालय कभी भी खोला नहीं जाता है इसलिए इसकी दुर्दशा हुई है जिसमें केयरटेकर कभी भी सामुदायिक शौचालय की तरफ नहीं आते हैं वह अपनी योगदान आख्या कागजों में भेजते हैं उसी आख्या पर उनको मानदेय का भुगतान ग्राम पंचायत निधि से कर दिया जाता है।

वहीं दूसरी ओर ग्राम सभा में बनी पंचायत भवन का वर्षो से ताला ही नहीं खुला और अब खुलने लायक बचा नही,बीच में ADO RAMNAGAR ने पंचायत भवन में रखा टेंट हाउस का सामान हटवाया था और पंचायत भवन के जीर्णोधार या वैकल्पिक पंचायत भवन की व्यवस्था के बारे में बताया था पर अभी तक 10 दिन बीत जाने के बाद भी कुछ नही हो पाया,योगी मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन में पलीता लगा लगा रहे है विकासखंड रामनगर के जिम्मेदार अधिकारी ,पंचायत भवन तालों में लग गए हैं जंग तो वही प्रत्येक दरवाजों पर मकड़ियों ने बिछा रक्खा है अपना जाल आखिर ऐसे कैसे बनेगा उत्तर प्रदेश से उत्तम प्रदेश जब योगी जी के अधिकारी और कर्मचारी ही उनकी लुटिया डूबा ने में लगे हैं काशियांव गांव में आज भी लोग शौच के लिए लोटा लेकर जाते हैं बाहर क्योंकि गंदे शौचालय में कोई खतरों के खिलाड़ी बन कर जायेगा भी कैसे ,पंचायत भवन मे नियुक्त पंचायत सहायक पंचायत के उपकरण आदि के लिए सरकार दे रही है लाखों लेकिन पंचायत भवन में नहीं देखने को मिल रहा है कुछ ग्रामीणों ने सुनाई अपनी दुख भरी कहानी कहा ग्राम प्रधान द्वारा नहीं दिया जा रहा है ध्यान जल निकासी से लेकर आने जाने रास्ते तक नहीं है नसीब गांव में नियुक्त सफाईकर्मी भी महीनो से लापता जिससे गांव में बीमारी फैलने का है खतरा ग्रामीणों का आरोप लूटने खाने में लगे हैं ग्राम प्रधान व ब्लाक के अधिकारी विकास कार्यों पर इनका नहीं है जरा भी ध्यान बड़ा सवाल ? भ्रष्टाचार में लिप्त विकासखंड रामनगर का जिले की जिम्मेदार मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार वर्मा कब करेंगे ध्यान भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा काशियांव गांव आखिर इन सब का जिम्मेदार कौन है|

वही साफ सफाई के मुद्दे पर जब ग्राम पंचायत में नियुक्त ग्राम पंचायत सहायक से बात की गई तो उन्होंने बताया की मनरेगा का प्रोजेक्ट बना कर साफसफाई की व्यवस्था करवाया जायेगा आपके गांव में लेकिन अभी तक नही हुई कोई उचित व्यवस्था।

महीनो से सफाई कर्मी न होने से प्राथमिक विद्यालय काशियांव में लगा गंदगी का अंबार शिक्षक व बच्चे हो रहे परेशान

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *