- Homepage
- ताजा समाचार
- वाराणसी : कज्जाकपुरा में आरओबी निर्माण के कारण जलालीपुरा से वन वे लागू, पांडेयपुर से शहर में आ सकते हैं लोग By Yash Seth
वाराणसी : कज्जाकपुरा में आरओबी निर्माण के कारण जलालीपुरा से वन वे लागू, पांडेयपुर से शहर में आ सकते हैं लोग By Yash Seth
वाराणसी। कज्जाकपुरा में रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण कार्य के कारण यातायात पुलिस ने जलालीपुरा से रूट डायवर्जन लागू किया है। इसके लिए यातायात पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी वाहनों से माइक लेकर लगातार लोगों को सूचनाएं प्रसारित कर रहे हैं। ओवरब्रिज निर्माण के कारण जलालीपुरा मार्ग वन वे कर दिया गया है।
शुक्रवार को जलालीपुरा चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी ने माइक से सूचना प्रसारित की। रेलवे ओवरब्रिज बन रहा है। वहां से जलालीपुरा से सिर्फ लोग आ सकते हैं जा नही सकते। यदि आपलोगों को शहर के अंदर जाना है तो पांडेयपुर चौराहा से जांय। रूट डायवर्जन के कारण लोग जलालीपुरा से लोग आ सकते हैं लेकिन जा नही सकते।
जबतक रेलवे ओवरब्रिज का काम चलेगा तब तक के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। गौरतलब है कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने और आयेदिन जाम की समस्या से कज्जाकपुरा में आरओबी बनाया जा रहा है। इससे सारनाथ, पुराना पुल, पुलकोहना समेत आसपास के करीब 50 से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।