- Homepage
- ताजा समाचार
- HCL ने वैश्विक स्तर पर की कर्मचारियों की छंटनी, माइक्रोसॉफ्ट के प्रोजेक्ट से जुडे थे कर्मचारी
HCL ने वैश्विक स्तर पर की कर्मचारियों की छंटनी, माइक्रोसॉफ्ट के प्रोजेक्ट से जुडे थे कर्मचारी
*HCL ने वैश्विक स्तर पर की कर्मचारियों की छंटनी, माइक्रोसॉफ्ट के प्रोजेक्ट से जुडे थे कर्मचारी*
भारत की दिग्गज टेक कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिस ने वैश्विक स्तर पर अपने कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिस ने करीबन 350 कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी ने जिन कर्मचारियों को निकाला है उनमें अमेरिका, ग्वाटेमाला, फिलीपींस और भारत के कई कर्मचारी शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एचसीएल से निकाले गए कर्मचारियों के काम का आखिरी दिन 30 सितंबर होगा. दिग्गज कंपनी की ओर से उठाए गए छंटनी के इस कदम ने आईटी सेक्टर में मंदी बढ़ने की संभावनाओं को जन्म दे दिया है. वहीं, जानकारी के मुताबिक, बाहर का रास्ता दिखाए गए ये एचसीएल कर्मी माइक्रोसॉफ्ट के न्यूज से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि हाल ही में हुई कंपनी की एक टॉउन हाल मीटिंग में इन कर्मचारियों को निकाले जाने को लेकर जानकारी दी गई थी.