शादी के तीन घंटे बाद ही दुनिया छोड़ गई आठ महीने की गर्भवती प्रेमिका, मां हो गई थी बेटी के गर्भवती होने की जानकारी, जानें पूरा मामला
पश्चिमी यूपी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका कर रख दिया। सालों से चल रहे प्रेम-प्रसंग के बाद जब दोनों की शादी कराई गई तो पति-पत्नी एक न हो सके। प्रेम-प्रेमिका को जिस घड़ी का इंतजार था दोनों परिवारों की सहमति से वह भी आ गई थी, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। दोनों की शादी भी हुई लेकिन एक न हो सके। शादी के बाद तीन घंटे बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि घर में कोहराम मच गया। दरअसल प्रेमिका की शादी के कुछ देर बाद ही मौत हो गई थी। प्रेमिका आठ महीने की गर्भवती भी थी। रात में प्रेमी से पति बने युवक ने पत्नी की तबियत खराब होने की खबर मायके वालों को दी तो सभी अस्पताल पहुंच गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद युवती के पिता ने दामाद सहित तीन लोगों के खिलाप मुकदमा दर्ज करा दिया।
मामला रामपुर जिले के केमरी इलाके के एक गांव का है। जानकारी के अनुसार यहां की रहने वाली 19 वर्षीय युवती का अपने सगे फुफेरे भाई से प्रेम संबंध चल रहा था। बीते तीन साल तक दोनों एक-दूसरे के संपर्क में रहे। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। दोनों ने कई बार शादी की सोची लेकिन घर वालों को सच बताने की दोनों हिम्मत नहीं जुटा पाए। कई माह तक युवती ने खुद के गर्भवती होने का राज घर वालों से छिपाए रखा, लेकिन एक दिन भेद खुल गया। इसके बाद दोनों के परिवारों की सहमति से दोनों की मंदिर में शादी करा दी गई। बताते हैं कि शादी के तीन घंटे बाद ही युवती की हालत बिगड़ी गई और अस्पताल में मौत हो गई। युवती की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।
प्रेम-प्रसंग के दौरान जब युवती गर्भवती तो उसने इस बारे में सभी से छिपाकर रखा था, लेकिन युवती की मां को शारीरिक बदलाव के कारण इसकी जानकारी हो गई। मां ने युवती से जब पूछा तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। इस पर उसने मां से प्रेमी संग शादी कराने की भी बात कही थी। युवती के गर्भवती होने की जानकारी जब पूरे परिवार में फैल गई तो दोनों की शादी कराने की सहमति बनी। गुरुवार को ही दोनों को मिलक क्षेत्र के रठौंडा मंदिर में लाया गया और इनकी शादी करा दी गई। शादी के बाद युवती अपने पति के साथ ससुराल चली गई, लेकिन रात को युवती के पति ने ससुराल फोन करके पत्नी की तबियत खराब होने की खबर दी तो सभी घबरा गए और सीधे अस्पताल पहुंच गए।