ताजा समाचार

न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की कर रही जांच

*न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी एवं अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की कर रही जांच*
बड़ागांव वाराणसी 9 अगस्त– स्थानीय पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सोमवार की शाम रोमा बिल्डर्स एवं प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एवं उसके मैनेजिंग डायरेक्टर तथा तीन अन्य सहयोगियों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के राम सिंह पुर गांव निवासी जुगल किशोर सिंह ने अपर मुख्य न्यायायिक पंचम के अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि इसी थानाक्षेत्र के धनेसरी गांव में स्थित मेरी जमीन आराजी नंबर 282 रकबा 1’7910 हेक्टेयर की भुमि पर बहु मंजिली इमारत बनाकर कारोबार करने के लिए उपरोक्त कंपनी एवं उसके मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश दीप तथा अन्य सहयोगी ओमप्रकाश गुप्ता,पवन चंदोला तथा अमित कुमार के बीच बतौर व्यापारिक समझौता हुआ की कंपनी मेरे जमीन पर बहु मंजिली इमारत बनायेगी जिसमें भु स्वामी का 45 प्रतिशत कंपनी का 55 प्रतिशत शेयर होने के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर सहित कंपनी के लोग भु स्वामी को साठ लाख रुपए नगद निर्माण से पहले देंगे।इस शर्तनामा का जब रजिस्ट्रेशन होने लगा तो लिखा पढ़ी के समय कंपनी और उसके लोगों द्वारा अभिलेखों में उपरोक्त शर्त गायब कर दिया गया।इस तरह भु स्वामी के साथ कुट रचित धोखाधड़ी किया गया है।
*रिपोर्टर -राजकुमार -बड़ागांव -वाराणसी*

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *