ताजा समाचार मड़ियाहूं

नगरपंचायत के वार्ड न.7 के नागरिकों ने मुख्यमंत्री से नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना द्वारा करायें गये नगर में चौमुखी विकास कार्यों की जांच कीसी बडी एजेंसी से कराने की मांग की

नगरपंचायत के वार्ड न.7 के नागरिकों ने मुख्यमंत्री से नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना द्वारा करायें गये नगर में चौमुखी विकास कार्यों की जांच कीसी बडी एजेंसी से कराने की मांग की

 

मडियाहूँ स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना द्वारा वार्ड न. 7 खैरुद्दीन गंज रानीपुर रोड पर बनाये गये दोनों पटरियों पर इंटरलॉकिंग व नालीयों की हालत बद से बदतर हो गयीं है नालीयां जगह जगह क्षतिग्रस्त के साथ साथ जाम नाली में गंदगी का अम्बार पटरी के अगल बगल रहने वालों का बूरा हाल दुसरी तरफ मच्छरों का आतंक इस कदर हो गया है की लोगों का रहना मुश्किल हो गया है।जिससे बडी बिमारियों का फैलना लाजिम है।
प्राप्त विवरण के अनुसार वार्ड वासीयों का कहना है की विगत चंद माह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पटरियों पर इंटरलॉकिंग व नालीयों का निर्माण कराया गया था।मगर चंद माह में ही नालीयां जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गयीं है जिसकी वजह से नालीयां जाम है।गंदगी व बदबू से मच्छरों का आतंक बढने से बिमारियों का भय बना हुआ है।
वार्ड वासी बाँसदेव यादव, प्रदीप सिहं, शिवपाल गुप्ता,कल्लू यादव, व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कमला प्रसाद साहूं का कहना है की वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष को कम से कम इतना सोचते हुये निर्माण कार्य करना चाहिए की पांच वर्ष तक कराया गया निर्माण चलें।कार्य मानक के अनुरूप होता है तो चलता है मगर जिस कार्य मे न मानक न पारदर्शिता व निर्माण कार्य क्या चलेगा।बस विकास कार्य के लिये आ रहे सरकारी धन में बंदर बांट कर कागजी कोरम पूरा किया जा रहा है।
एक तरफ वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर मे चौमुखी विकास का दावा किया जा रहा है। जो सरा सर गलत है।

पूर्व नगपंचायत अध्यक्ष कमला प्रसाद साहूं के साथ साथ वार्ड न.7 के नागरिकों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी से मांग की है की नगर पंचायत मडियाहूँ मे विकास के नाम पर किये गये कार्यों की जाच अपने कीसी बडी एजेंसी से करायें जिससे नगरपंचायत अध्यक्ष द्वारा करायें गये चौमुखी विकास की कलई खुलकर सामने आ सके।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *