ताजा समाचार

अपराधियों के खिलाफ योगी का हंटर,ड्रग्स माफिया की 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, जानें कौन हैं बदरुद्दीन

अपराधियों के खिलाफ योगी का हंटर,ड्रग्स माफिया की 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क, जानें कौन हैं बदरुद्दीन

बाराबंकी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब से दूसरी बार उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली हैं,तब से लगातार आपराधियों के खिलाफ एक्शन में हैं और ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही हैं।पुलिस प्रशासन कुर्की से लेकर संपत्ति जब्त कर अपराधियों के खिलाफ कमर तोड़ कार्रवाई कर रहा है।अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है।इसी क्रम में बुधवार को जिले में भी पुलिस प्रशासन ने एक गैंग लीडर और उसके सक्रिय सदस्य की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है।मादक पदार्थों की तस्करी कर इन अपराधियों ने अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम पर मसौली और सफदरगंज क्षेत्र में संपत्ति बनाई थी।कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग 8 करोड़ 50 लाख 32 हजार रूपए बताई जा रही है।संपत्ति कुर्की से अपराधियों में हड़कंप मचा है।

रिश्तेदारों के नाम से बनाई करोड़ों की संपत्ति

आपको बता दें कि कुर्की की ये कार्रवाई जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र के चौखण्डी गांव के रहने वाले दो तस्करों की संपत्ति पर की गई है।चौखण्डी गांव के रहने वाले गैंग लीडर बदरुद्दीन और इसी गांव के रहने वाले सक्रिय सदस्य नसीरुद्दीन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर करोड़ों की संपत्ति बनाई थी।दोनों ने धन अर्जित कर अपने रिश्तेदारों के नाम पर अवैध संपत्ति बनाई थी।ये संपत्ति जिले के मसौली और सफदरगंज थाना क्षेत्र में बनाई गई थी।गैंग लीडर बदरुद्दीन और सक्रिय सदस्य नसीरुद्दीन इन आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट एनसीबी लखनऊ और बाराबंकी जिले के सफदरगंज और मसौली थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं।प्रशासन ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत 8 करोड़ 50 लाख 32 हजार रुपए की संपत्ति पर ये कार्रवाई की है।ये संपत्ति इन आरोपियों ने खुद के नाम और अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी थी।

पुलिस के मुताबिक यूपी गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत इन आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने की ये कार्रवाई की गई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *