वाराणसी

विधायक पिण्डरा ने किया टेक होम राशन उत्पादन इकाई का उद्घाटन

*विधायक पिण्डरा ने किया टेक होम राशन उत्पादन इकाई का उद्घाटन*
आज बड़ागाँव ब्लाक के ग्राम सभा बड़ागाँव खुशहालीपुर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका, टेक होम राशन उत्पादन इकाई उत्तर प्रदेश अंतर्गत संघर्ष प्रेरणा महिला लघु उद्योग ब्लाक मिशन प्रबंधन का उद्घाटन पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने किया।
इस के द्वारा समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए पुष्टाहार तैयार कर विकास खण्ड के प्रत्येक गांव में वितरण किया जाएगा।
अपने संबोधन में पिण्डरा विधायक ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी की मंसा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण की इस इकाई की स्थापना की गई है।
साथ ही संबंधित अधिकारी को काम कर रही महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।
साथ में उपस्थित डीसी एन आरएलएम दिलीप सोनकर,विकास खण्ड अधिकारी पिण्डरा दीपांकर आर्य, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील सिंह, जिलाउपाध्यक्ष भाजपा पवन सिंह, दीपक सिंह, ग्राम प्रधान संजय पाण्डेय, संतोष सिंह, धंनजय सिंह,साहेब शुक्ला,अर्चना,कुसुम, हौशिला पाण्डेय, रवि मिश्रा, मुरारी सिंह अनुज, मनोज, अतुल रावत बेलवाँ सहित समूह की महिलाएं उपस्थित रही। रिपोर्टर —राजकुमार –बड़ागांव –वाराणसी

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *