ताजा समाचार वाराणसी

प्रधानमंत्री ने जताई वाराणसी में बाढ़ पर चिंता, फोन कर कमिश्नर दीपक अग्रवाल से ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश By Yash Seth

वाराणसी। राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के हालात से अब वाराणसी में गंगा भी उफान पर है। खतरे के निशान से महज कुछ दूर बह रही गंगा की बाढ़ की विभीषिका से कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पलायन करना पड़ा है। ऐसे में हमेशा मुश्किल समय में अपनी काशी और काशीवासियों की हर संभव मदद के लिए खड़े प्रधानमंत्री ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल से फोन द्वारा गुरुवार को जानकारी ली।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिस समय मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और मेरे द्वार बाढ़ राहत शिविरों का दौरा किया जा रहा था उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमिश्नर दीपक अग्रवाल को फोन किया और गंगा और वरुणा के बढ़ते जलस्तर और उसकी वजह से लोगों के विस्थापन पर चिंता व्यक्त की।

उन्होंने लोगों की सभी संभव सहायता त्वरित रूप से करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी विशेष सहायता की आवश्यकता महसूस हो तो उन्हें सीधे अवगत कराया जाए।

मंडलायुक्त द्वारा उन्हें पिछले दिनों से लगातार बढ़ते नदियों के जल स्तर से, राहत शिविरों की व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी गई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *