जौनपुर

*63 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

*63 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार*

 

खेतासराय(जौनपुर) पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने गोकशी पर लगाम लगाने के लिए पशुतस्करो पर कार्रवाई तेज़ कर दी है । शनिवार को स्थानीय पुलिस ने लेदरही नहर पर छापेमारी कर दो पशु तस्करों को हिरासत में ले लिया, जब कि एक आरोपी पुलिस की भनक पाकर मौके से खिसक लिया । उनके पास से 65 किलो प्रतिबंधित मास बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है । दोनों आरोपितो को पुलिस चालान भेजने की तय्यारी में जुटी हुई है।

थानाध्यक्ष यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार की भोर में करीब 3:20 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि लेदरही नहर पर गोवंशी तस्कर प्रतिबंधित मांस के साथ मौजूद है । पुलिस की त्वरित उक्त स्थान पर दबिश देकर दो लोगों को हिरासत में ले लिया । उनके पास 65 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ । असलम पुत्र स्व हबीब इसी गांव के निवासी है जबकि दूसरा आरोपी सोहराब पुत्र हदीस निवासी बीरी समसुद्दीन पुर थाना खुटहन बताया । पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनके साथ एक अन्य आरोपित गुड्डू पुत्र अली रजा जो इसी गांव का है वह भाग गया । पुलिस के मुताबिक असलम पर गोवध अधिनियम का एक मुकदमा दर्ज है जबकि सोहराब पर कुल चार संगीन मुकदमे में है जिसमें गोवध अधिनियम, हत्या का प्रयास और गैंगेस्टर की कार्रवाई हो चुकी है । एसओ ने कहा कि फ़रार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है, जल्द ही पुलिस के शिकंजे में होगा । गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक शान मोहम्मद, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार सरोज, अमरनाथ यादव, कृष्णा नंद यादव, दिनेश यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *