ताजा समाचार

किसी भी संस्था की प्रगति उससे जुड़ने वाले व्यक्तियों और संस्था के उद्देश्यों से होती है।

किसी भी संस्था की प्रगति उससे जुड़ने वाले व्यक्तियों और संस्था के उद्देश्यों से होती है। उक्त बातें मा. मंत्री जी के जनसम्पर्क कार्यालय जौनपुर पर आयोजित आचार्य कौटिल्य विचार, प्रगतिशील मंच उत्तर प्रदेश की बैठक में बोलते हुए सुशील कुमार उपाध्याय ने कही। उन्होंने कहा कि आकौविप्रम के द्वारा समाज मे संगोष्ठियों और सदस्यों के सम्पर्क के माध्यम से धर्म ग्रंथो की सही जानकारी दी जाय। आचार्य कौटिल्य विचार, प्रगतिशील मंच की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि जनपद जौनपुर की प्रत्येक विधानसभा में अगस्त माह में कम से कम 1000 सदस्य बनाया जाय और प्रबुद्ध समाज के युवा वर्ग में #भगवत_गीता के प्रति श्रद्धा और आकर्षण हो इसके लिए संस्था द्वारा संगोष्ठीयों का आयोजन किया जाय। उसी क्रम में आकौविप्रम द्वारा पहली संगोष्ठी अगस्त माह जनपद जौनपुर में आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आजादी के अमृत महोत्सव में 15 अगस्त तक देश के प्रत्येक घर पर तिरंगा झंडा लगाने का आवाह्न किया है जिसमे संस्था के सभी सदस्य सहयोग करके प्रत्येक घर पर तिरंगा झंडा लगाएगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष शुक्ला और संचालन पंडित राजकृष्ण शर्मा ने किया। बैठक में साधु तिवारी,पंकज मिश्र, ब्रह्मेश शुक्ल, के के दुबे, यादवेन्द्र मिश्र, कन्हैया लाल सहित संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *